Share Market: इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना है बहुत मुश्किल, अनुज सिंघल से जानें कहां हैं निवेश के मौके

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि जबतक 20 DEMA हासिल नहीं हो हर रैली के फेल होने पर बिकवाली करें। बाजार में इस समय टेक्सचर “Sell on rally” का है, लेकिन बेचने का भी तरीका होता है। ट्रेडिंग बाजार में भी गैप आपके खिलाफ हो सकते हैं। इसलिए इस बाजार में पोजीशन लेकर नहीं जाएं। बाजार आपको रोज शॉर्ट करने का नया मौका दे रहा है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 51,000-51,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,600 पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना बहुत मुश्किल है। एक ही उम्मीद है कि FIIs अंत में क्रिसमस ब्रेक पर जाएं। जो FIIs 23,600 पर बेच रहे हैं वो 23,800 पर क्यों नहीं बेचेंगे?अपट्रेंड में कोई भी गैपडाउन आंख बंद करके खरीदना का मौका होता है। डाउनट्रेंड में कोई भी गैपअप आंख बंद करके बिकवाली का मौका होता है।

अनुज सिंघल ने कहा कि काफी संभावना है कि गैपअप में किसी ना किसी प्वाइंट पर बिकवाली आ ही जाएगी। बड़ा सवाल यह है कि क्या आज दिन में दूसरी रैली भी आएगी?जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर बंद नहीं होगा, हर रैली शक के दायरे में आएगी। निफ्टी का मौजूदा 20 DEMA 24,280-24,300 जोन पर है।

बाजार: आखिर हो क्या रहा है?

अनुज सिंघल ने कहा कि ये छोटा हफ्ता है लेकिन साल की आखिरी एक्सपायरी भी है। हफ्ते के बीचों-बीच बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी है। गुरुवार को मंथली एक्सपायरी है। पिछले हफ्ते, FIIs के वॉल्यूम कम होने की बजाय बढ़ गए हैं। इस बाजार में FIIs हर लेवल पर बिकवाली कर रहे हैं। FIIs की बिकवाली का सबसे बड़ा फैक्टर करेंसी है । रुपया भी गिरकर 85 के स्तर के नीचे फिसला है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि FIIs को अपने ही बाजार में ग्रोथ के अच्छे मौके मिल रहे हैं। FIIs को अपने बाजार में स्थिर करेंसी और यील्ड का सहारा भी मिल रहा है। कोई FIIs इमर्जिंग बाजारों का रिस्क नहीं लेगा जबतक 20-30% से ज्यादा रिटर्न नहीं मिले। हमने पहले भी FIIs की बिकवाली को पचाया है। इस बार फर्क ये है कि सेंटिमेंट काफी खराब हो चुका है।


फिर क्या हो आपकी ट्रेडिंग रणनीति?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि जबतक 20 DEMA हासिल नहीं हो हर रैली के फेल होने पर बिकवाली करें। बाजार में इस समय टेक्सचर “Sell on rally” का है, लेकिन बेचने का भी तरीका होता है। ट्रेडिंग बाजार में भी गैप आपके खिलाफ हो सकते हैं। इसलिए इस बाजार में पोजीशन लेकर नहीं जाएं। बाजार आपको रोज शॉर्ट करने का नया मौका दे रहा है। ओवरनाइट या वीकेंड का रिस्क लेने की कोई जरूरत नहीं है। आज सुबह अगर 150-200 अंकों का गैपअप हो तो बेचने के लिए तैयार रहें। जैसे ही रैली फेल हो तो बेच दें और दिन के हाई से 50 अंकों का SL लगा दें। शॉर्ट करने के लिए निफ्टी बेस्ट है या कमजोर लार्जकैप शेयर चुनें।

इस बाजार में कहां हैं निवेश के मौके?

अनुज सिंघल ने कहा कि रिलेटिव स्ट्रैंथ: 52-week highs वाले शेयरों पर फोकस करें। सेक्टर पर नजर: हर गिरावट पर मजबूत IT, फार्मा शेयरों को खरीदें। 3- एक बार के कमजोर नतीजों से जो मजबूत शेयर गिर रहे हैं।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 23,834 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,914 (सीरीज का शुरुआती प्वाइंट) पर है। 23,750-23,900 तक की रैली में बेचें और स्टॉपलॉस 23,950 परहै। पहला सपोर्ट 23,537 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,350 (हाल का क्लोजिंग निचला स्तर) पर है। स्क्रीन पर दिखे तो दूसरे हाफ में खरीदारी करें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 51,000-51,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,600 पर है। रैली के फेल होने पर बेचें और स्टॉपलॉस 100 अंक का लगाए। पहला सपोर्ट 50,500 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,000 (Psychological) पर है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।