Biocon Share Price: बायोकॉन और डिवीज के शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है। इन दोनों स्टॉक्स में आज खासा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। बायोकॉन पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं डिवीज लैब्स पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। बायोकॉन का शेयर दोपहर 12 बजे के दौरान 1.37 प्रतिशत या 4.95 रुपये उछलकर 365.90 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वही डिवीज लैब के शेयर उसी समय 0.30 प्रतिशत या 17.20 रुपये उछलकर 5788.55 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। गिरते बाजार में भी इन दोनों स्टॉक्स पर तेजी की वजह से बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की कंचन नौटियाल ने कहा कि आज दोनों स्टॉक्स में मजबूती दिख रही है।
कंचन ने आगे कहा कि डिवीज लैब पर निवेशकों का फोकस है। इसकी वजह ये है कि सिटी की इस स्टॉक पर खरीदारी की राय है। सिटी ने इसका टारगेट 6850 रुपय तय किया है। सिटी के मुताबिक US फेडरल सर्किट ने डिस्ट्रिक कोर्ट के फैसले को पलट दिया है। इस फैसले के मुताबिक पेटेंट एक्सपायरी जुलाई के बाद भी जारी रहेगी। फैसले से जेनेरिक लॉन्च जुलाई 2025 तक टल गया है। सिटी ने कहा कि डिवीज नोवार्टिस के हार्ट की दवा को API सप्लाई करती है। दिसंबर में डिवीज का एक्सपोर्ट 24% बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में एक्सपोर्ट उम्मीद से 9% ज्यादा रहा।
बायोकॉन पर बात करते हुए कंचन नौटियाल ने कहा कि इस पर भी आज बाजार का फोकस है। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को अपग्रेड करके उस पर खरीदारी की राय दी है। मोतीलाल ओसवाल ने डिवीज लैब्स पर 430 रुपये का टारगेट दिया है। उनके मुताबिक मलेशिया के प्लांट को क्लीन चिट मिलना कंपनी के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इसके साथ ही B-Aspart के प्रोडक्शन का रास्ता साफ हुआ। 2-3 सालों में नए प्रोडक्ट की मंजूरी और लॉन्च होंगे। ब्रोकरेज का मुताबिक FY25-27 के दौरान EBITDA में 21% CAGR संभव है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)