हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी तीन सौ प्वाइंट फिसलकर 24000 के नीचे पहुंच गया। बैंक निफ्टी में भी दबाव नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही है। डर का INDEX INDIA VIX 8% चढ़ गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने बिड़ला सॉफ्ट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने बीपीसीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने ने चार्ट के चमत्कार के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने लॉरस लैब्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Birlasoft
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Birlasoft स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 540 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21.60 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 29 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने BPCL पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि BPCL में 304 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 300-294 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 312 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Godrej Properties
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Godrej Properties पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Godrej Properties में 2809 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2885 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Laurus Labs
मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Laurus Labs का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Laurus Labs के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 491 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 570 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)