बाजार गिर कर खुलने के तुरंत बाद दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

BHEL के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें BHEL का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 226 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 234 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। हालांकि इसमें 240 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
REC पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 514 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 505 से 495 रुपये के लेवल तक गिर सकता है

आज इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 4 नवंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय इंडेकेस्स गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 547.94 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 79,176.18 पर खुला। निफ्टी 168.50 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 24,135.80 पर खुला। बाजार की शुरुआत में लगभग 1281 शेयर बढ़े। जबकि 1513 शेयर गिरे। फिलहाल निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में बिकवाली दिख रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - BHEL

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें भेल का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 234 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 226 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 240 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - IRCTC

मानस जायसवाल ने आज के लिए रेलवे सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 807 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 780 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 826 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Lupin

सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार खुलते ही ल्यूपिन के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 2240-2280 रुपये तक जा सकता है। इसमें 2217 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 2190 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Coal India

राजेश सातपुते ने आज के लिए पब्लिक सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 445 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 420 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 455 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - Apollo Tyres

रचना वैद्य ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में अपोलो टायर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर सकती है। इसमें 489 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 480-475 रुपये के लेवल तक गिर सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड लिहाज से इसमें 494 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - REC

आशीष बहेती ने आज कमाई के लिए आरईसी के स्टॉक में बिकवाली करवाई। उन्होंने कहा कि इसमें 514 रुपये के आस-पास बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 525 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेड लेने पर इसमें 505 से 495 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।