समीर अरोड़ा के फंड ने ICICI बैंक, HPCL समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, 4 नए स्टॉक्स भी जोड़े

मशहूर फंड मैनेजर समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) के प्रमुख फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए हैं। ताजा खुलासे के अनुसार, फंड की कैश होल्डिंग्स सितंबर के 2.44% से घटकर अक्टूबर में 1.43% रह गई है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर महीने के दौरान 4 शेयरों में नई पोजिशन ली है

मशहूर फंड मैनेजर समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) के प्रमुख फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए हैं। ताजा खुलासे के अनुसार, फंड की कैश होल्डिंग्स सितंबर के 2.44% से घटकर अक्टूबर में 1.43% रह गई है। फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 4,933.69 रुपये करोड़ पर पहुंच गया है।

अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया था, उनमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, अदाणी पोर्ट्स & SEZ, इटरनल (जोमैटो), और वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) शामिल हैं।

समरी अरोड़ा के फंड ने जिन शेयरों में अक्टूबर महीने के दौरान हिस्सेदारी बढ़ाई, उनमें से कुछ की डिटेल्स यहां दी गई हैं


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने ICICI बैंक के 2.08 लाख नए शेयर खरीदे हैं, जिससे उसकी कुल होल्डिंग बढ़कर 15.08 लाख शेयर की हो गई। इस निवेश का कुल मूल्य अब 202.81 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहले ₹175.15 करोड़ था।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL)

फंड ने HPCL के 8.52 लाख नए शेयर खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 31.06 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों का मूल्य अब ₹147.83 करोड़ है, जो पहले ₹99.93 करोड़ था।

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ)

फंड ने अदाणी ग्रुप की इस कंपनी के 80,364 शेयर और खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 13.39 लाख शेयर हो गई। इनकी कुल कीमत अब ₹194.30 करोड़ है, जो पहले ₹176.59 करोड़ थी।

डेल्हीवरी (Delhivery)

फंड ने इस कंपनी के 1.29 लाख शेयर और खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 19.30 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों का कुल मूल्य अब ₹89.92 करोड़ है, जो पहले ₹81.06 करोड़ था।

लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)

हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड इस होटल कंपनी के 3.12 लाख शेयर और खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 32.53 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों का मूल्य अब ₹53.76 करोड़ है, जो पहले ₹48.90 करोड़ था।

भारती एयरेटल (Bharti Airtel)

फंड ने अपनी हिस्सेदारी में 77,708 शेयरों की बढ़ोतरी की, जिससे कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.65 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों की कुल वैल्यू अब ₹157.20 करोड़ है, जो पहले ₹129.13 करोड़ थी।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

हेलिओस ने इस कंपनी के 2.36 लाख शेयर खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 29.32 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों का कुल मूल्य अब ₹124.92 करोड़ है, जो पहले ₹108.89 करोड़ था।

कमिंस इंडिया (Cummins India)

फंड ने इस कंपनी के 0.58 लाख शेयर और खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 2.15 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों की कुल कीमत अब ₹93.49 करोड़ है, जो पहले ₹61.77 करोड़ था।

इंटरग्लोबल एविएशन (IndiGo)

हेलिओस ने 20,000 शेयर खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 99,943 शेयर हो गई। इन शेयरों की कुल कीमत अब 56.22 करोड़ रुपये है, जो पहले 44.68 करोड़ रुपये था।

गोलकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)

फंड ने इस कंपनी के 1.50 लाख शेयर और खरीदे, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 5.99 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों की कुल कीमत अब 50.27 करोड़ रुपये है, जो पहले 32.37 करोड़ रुपये था।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard)

फंड ने इस कंपनी के 77,150 अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं, जिससे कुल होल्डिंग्स बढ़कर 2.46 लाख शेयर हो गई। इन शेयरों की कुल कीमत अब 49.10 करोड़ रुपये है, जो पहले 31.89 करोड़ रुपये था।

नई एंट्री वाले शेयर

हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने अक्टूबर महीने के दौरान 4 शेयरों में नई पोजिशन भी ली है।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

फंड ने इस कंपनी के 7.08 लाख शेयर खरीदकर नई पोजीशन ली, जिसकी वैल्यू ₹105.25 करोड़ है। यह शेयर उसके पोर्टफोलियो में करीब 2.15% वेटेज रखता है।

2. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL)

हेलिओस ने इस कंपनी के 39.38 लाख शेयर खरीदे, जिनकी वैल्यू 65.34 करोड़ रुपये है। यह फंड के कुल एसेट्स का 1.33% प्रतिनिधित्व करता है।

3. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)

फंड ने इस कंपनी में 2.9 लाख शेयरों के साथ नई पोजिशन ली है, जिनकी वैल्यू 48.18 करोड़ रुपये है। यह उनके पोर्टफोलियो का 0.98% हिस्सा बनाता है।

4. एक्यूटास केमिकल्स (Acutaas Chemicals)

फंड ने इस कंपनी के 0.82 लाख शेयर खरीदे, जिनकी वैल्यू ₹14.09 करोड़ है। इस स्टॉक का पोर्टफोलियो में वेटेज केवल 0.29% है।

इन शेयरों से पूरी तरह निकासी

अक्टूबर महीने के दौरान हेलिओस फ्लैक्सी कैप फंड ने कई कंपनियों के शेयरों से पूरी तरह बाहर भी निकल गई। इनमें HDFC लाइफ इंश्योरेंस, नुवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Stock Market Rise: शेयर मार्केट में इन 3 कारणों से लौटी रौनक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।