Get App

Short Call: बिटकॉइन की कीमत कहां तक जाएगी, RBL Bank और Aster DM Healthcare क्यों सुर्खियों में हैं?

बिटकॉइन पहले भी कई बार इनवेस्टर्स को मालामाल कर चुका है। हर बार तेज गिरावट के बाद इसमें काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इस तेजी में इसकी कीमतें बढ़कर कई गुना तक पहुंच जाती हैं। अप्रैल 2023 में बड़ी गिरावट के बाद बिटकॉइन 54 फीसदी चढ़कर 98,450 डॉलर पर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 10:26 AM
Short Call: बिटकॉइन की कीमत कहां तक जाएगी, RBL Bank और Aster DM Healthcare क्यों सुर्खियों में हैं?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिटकॉइन जल्द 1,00,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा।

स्टॉक मार्केट्स के लिए नवंबर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन बिटकॉइन ने इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया। नवंबर में यह करीब 40 फीसदी चढ़ा। इस तेजी की वजह क्या है? इस तेजी की वजह यह है कि डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। यह माना जा रहा है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद क्रिप्टो की दुनिया कई तरह की पाबंदियों से बाहर आ जाएगी। ट्रंप का प्लान 2,08,109 बिटकॉइन का एक सरकारी रिजर्व बनाने का है। यह दुनिया में बिटकॉइन की कुल सप्लाई का करीब 1 फीसदी है। इसकी वैल्यू करीब 20 अरब डॉलर होगी।

जल्द 1 लाख डॉलर तक पहुंच जाएगा

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान खुद को बिटकॉइन (Bitcoin) के बड़े पैरोकार के रूप में पेश किया था। उन्होंने इसे कई तरह की बंदिश और पाबंदियों से बाहर निकालने का वादा किया था। इसलिए क्रिप्टो के इनवेस्टर्स खुश हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिटकॉइन जल्द 1,00,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा। Jefferies के क्रिस्टोफर वुड के ग्लोबल पोर्टफोलियो में बिटकॉइन ईटीएफ की हिस्सेदारी 10 फीसदी हो गई है। वुड का कहना है कि बिटकॉइन के 1,50,000 डॉलर तक पहुंच जाने पर प्रॉफिट-बुकिंग की जा सकती है। पहले भी बिटकॉइन कई बार निवेशकों को मालामाल कर चुका है।

पहले भी निवेशकों को कर चुका है मालामाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें