Credit Cards

BlackBuck Share Price: घाटा बढ़ा तो शेयर धड़ाम, आई 6% की तगड़ी गिरावट

Zinka Logistics Solutions: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ब्लैकबक' (BlackBuck) मुहैया कराती है। इसके शेयरों के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। फिलहाल यह शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के पहले स्टेज में है। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर आज शेयर धड़ाम हो गए। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
BlackBuck ने 13 दिसंबर शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जो शेयरों की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट था।

BlackBuck Share Price Falls: 'ब्लैकबक' के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स (Zinka Logistics) ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और शेयर धड़ाम हो गए। सितंबर तिमाही में घाटा बढ़ने के चलते इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.97 फीसदी की गिरावट के साथ 402.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.75 फीसदी फिसलकर 399.00 रुपये के भाव पर आ गया था।

BlackBuck के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

ब्लैकबक ने 13 दिसंबर शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जो शेयरों की लिस्टिंग के बाद पहला रिजल्ट था। सितंबर तिमाही में इसका कंसालिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 55.9 फीसदी उछलकर 987.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से उछलकर 320.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


IPO को कैसा रिस्पांस मिला था?

ब्लैकबक का ₹1,114.72 करोड़ का आईपीओ 13-18 नवंबर तक खुला था और ओवरऑल यह 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग के दिन की बात करें तो 2% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई थी लेकिन फिर यह टूट गया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 4 फीसदी से अधिक घाटे में थे। हालांकि इस गिरावट के बावजूद एंप्लॉयीज फायदे में थे क्योंकि उन्हें हर शेयर 25 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। 27 नवंबर यानी लिस्टिंग के करीब 5 दिन बाद यह 248.25 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था जिससे 85 फीसदी से अधिक रिकवर होकर पिछले कारोबारी हफ्ते 13 दिसंबर 2024 को यह 460.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

BlackBuck IPO Listing: ₹273 का शेयर 2% प्रीमियम पर लिस्ट, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

Dhanlaxmi Crop Science IPO Listing: ₹55 के शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट, धनलक्ष्मी क्रॉप में लिस्टिंग पर ही पैसे डबल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।