शेयरों में होने वाली ब्लॉक डील स्टॉक एक्सचेंजों की आम शोरगुल के बीच नहीं होती। यह स्टॉक एक्सचेंज की खास ब्लॉक डील विंडो के जरिए होती है, जिसे आप वीआईपी लाउन्ज कह सकते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में ब्लॉक डील की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। प्राइवेट इक्विटी फंड्स और प्रमोटर्स ने जमकर ब्लॉक डील के जरिए अपने शेयर बेचे। ब्लॉक डील के लिए सेबी के खास नियम हैं। यह डील पिछले दिन स्टॉक की बंद कीमत से 1 फीसदी से कम या ज्यादा पर होनी चाहिए। ब्लॉक डील का विंडो रोजाना दो बार ओपन होता है। इस डील में सिर्फ बायर और सेलर होता है जो बातचीत के बाद ब्रोकर के टर्मिनल से ट्रांजेक्शन करते हैं।