Blue Dart Express का शेयर बना रॉकेट, मुनाफा 29% बढ़ने के बाद 18% उछला

Blue Dart Express Share Price: सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA एक साल पहले से 15.6 प्रतिशत बढ़ गया। ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर होकर 16.3 प्रतिशत हो गया। कंपनी ने 9-12% के सालाना प्राइस रिवीजन का भी ऐलान किया है

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
Blue Dart Express का कहना है कि अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही और भी ज्यादा अच्छी रहेगी।

लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयरों में 29 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक उछलकर 6645.60 रुपये के हाई तक गया और अपर प्राइस बैंड हिट हुआ। लेकिन सर्किट नहीं लगा। कारोबार बंद होने पर शेयर 18.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 6568.60 रुपये पर सेटल हुआ। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी की परफॉरमेंस शानदार रहने से शेयर में खरीद बढ़ी है।

तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29.5 प्रतिशत बढ़कर 81.38 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 63 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,549.3 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1448.4 करोड़ रुपये था।

सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA एक साल पहले से 15.6 प्रतिशत बढ़कर 251.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 218 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर होकर 16.3 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 15.1 प्रतिशत था।


9-12% के सालाना प्राइस रिवीजन का ऐलान

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही यानि कि अक्टूबर-दिसंबर और भी ज्यादा अच्छी रहेगी। इसकी वजह फेस्टिव डिमांड और साल के आखिर के शिपमेंट होंगे। कंपनी ने 9-12% के सालाना प्राइस रिवीजन का भी ऐलान किया है। यह जनवरी 2026 से लागू होगा।

Blue Dart Express का मार्केट कैप ₹15500 करोड़ के पार

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का मार्केट कैप 15500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,250 रुपये है, जो 31 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 5,447.45 रुपये 14 अक्टूबर 2025 को देखा गया। कंपनी दिसंबर 2002 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

वित्त वर्ष 2025 में ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 5,720.18 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 244.63 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 103.10 करोड़ रुपये दर्ज की गई।शेयर बाजारों में 29 अक्टूबर को तेजी है। सेंसेक्स बढ़त में खुलकर लगभग 374 अंकों के उछाल के साथ 85,002 के हाई तक गया। वहीं निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 26,064.55 के हाई तक गया। एक दिन पहले बाजार गिरावट में बंद हुआ था।

M&M Financial Services का शेयर एक झटके में 8% तक उछला, Q2 नतीजों का असर; ब्रोकरेज का क्या है रुख

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।