Credit Cards

Weekly Top Picks: अगले हफ्ते बाजार से चाहते है कमाना तगड़ा मुनाफा तो इन स्टॉक पर जरुर रखें नजर

पंकज जैन का कहना है कि फिलहाल बाजार गिरावट में खरीदारी की रणनीति बना रहा है। बाजार अब चुनिंदा शेयरों में दांव लगाने का मौका दे रही है। क्योंकि लंबी अवधि में बाजार अच्छा मुनाफा देगा। लिहाजा चुनिंदा स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह होगी

अपडेटेड May 20, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
शर्मिला जोशी का कहना है कि बाजार में आगे मिडकैप शेयरों में ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Weekly Top Picks: 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी ने वीकली आधार पर बीते 3 हफ्तों की बढ़त गंवाई है। शुक्रवार को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 0.48 फीसदी और निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। हालांकि बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त रही और यह 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी चढ़ा । अगर बात करें सेक्टर की तो बीते हफ्ते फार्मा, मीडिया , हेल्थकेयर, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली और यह सभी इंडेक्स करीब 1- 3 फीसदी टूटे।

    ऐसे में आइए जानते है कि मार्केट एक्सपर्ट्स की अगले हफ्ते बाजार पर क्या राय है।

    S W Capital के डायरेक्टर पंकज जैन का कहना है कि फिलहाल बाजार गिरावट में खरीदारी की रणनीति बना रहा है। बाजार अब चुनिंदा शेयरों में दांव लगाने का मौका दे रही है। क्योंकि लंबी अवधि में बाजार अच्छा मुनाफा देगा। लिहाजा चुनिंदा स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह होगी।


    sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी का कहना है कि बाजार में आगे मिडकैप शेयरों में ज्यादा एक्शन देखने को मिल सकता है। लिहाजा मिडकैप सेक्टर में चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह होगी। ओवरऑल बाजार की चाल देखें तो बाजार मौजूदा स्तर से अच्छा नजर आ रहा है।

    अगले हफ्ते ये शेयर देगे तगड़ा मुनाफा

    पंकज जैन की पसंद

    Maruti Suzuki India- कंपनी पैसेंजर व्हीकल में लीडरशिप रखती है। कंपनी का मार्जिनन मजबूत है। पाइपलाइन में नए मॉडल की संख्या बड़ी है। एसयूवी स्पेस में कंपनी अच्छा काम कर रही है। रॉ मेटेरियल कॉस्ट में भी कमी आई है। आगे इस स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाजा मौजूदा स्तर से गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है। अगले 3-6 महीने में स्टॉक आउटपरफॉर्म करता नजर आएगा।

    DLF: रियल्टी सेक्टर की सबसे बड़ी खिलाड़ी है। चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी के पास आगे अच्छी परियोजना है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। मीडियम से ल़ॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छी तेजी दिखाएगी।

    Cyient: तकनीकी मंदी के बावजूद पिछली 2 तिमाहियों में बहुत मजबूत नतीजे रहे है। म्यूचुअल फंड की होल्डिंग अच्छी रही है। लिहाजा इस स्टॉक में भी खरीदारी करने की सलाह होगी।

    Zomato ने अपने टॉप मैनेजमेंट में की तीन नई नियुक्तियां, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

    शर्मिला जोशी की पसंद

    Cholamandalam Investment and Fin Co:हालही में कंपनी ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए है। कंपनी नॉन व्हीकल बिजनेस में भी काम कर रही है और अपनी पहचान बढ़ा रही है। लिहाजा इस स्टॉक में 1200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

    Blue Star: कंपनी के मार्केट शेयर में सुधार हो रहा है। नए मॉडल पर भी कंपनी काम कर रही है। कंपनी के तिमाही नतीजे भी बेहतर रहे है। स्टॉक को 1600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

    Tata Consumer: शर्मिला जोशी का कहना है कि इस स्टॉक में 870 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। कंपनी का इंडिया बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। कंपनी पैकेज्ड फूड की तरफ भी शिफ्ट हो रही है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।