Bank of Baroda के शेयरों में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। दोपहर 12:47 बजे शेयर का भाव 0.66 फीसदी चढ़कर 199 रुपये था। बैंक ने कहा है कि उसकी कैपिटल रेजिंग कमेटी डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए कैपिटल जुटाने के प्रस्ताव को विचार करने के बाद एप्रूव कर देगी। बैंक टियर 1 और टियर 2 पूंजी जुटाना चाहता है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है। उसने कहा है कि कैपिटल रेजिंग कमेटी की बैठक 18 नवंबर को होगी। इसमें टियर 1 और टियर 2 डेट कैपिटल इंस्ट्रूमेंट्स और लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स जुटाने के प्लान को चर्चा के बाद एप्रूवूल मिल जाएगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर और एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए चाहिए पूंजी
बैंक को इंफ्रास्ट्रक्चर और एफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए पूंजी की जरूरत है। हालांकि, BoB ने यह नहीं बताया है कि वह इंफ्रास्ट्ररक्चर बॉन्ड्स के जरिए कितने पैसे जुटाना चाहता है। 11 अक्टूबर को बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी। इसमें बॉन्ड्स के जरिए लंबी अवधि का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मजूरी मिल गई थी।
सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़ा
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में पेश प्रस्ताव में 10,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का उल्लेख था। यह पैसा फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और इसके बाद जुटाने का प्लान है। सितंबर तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का प्रॉफिट 28.3 फीसदी बढ़कर 4,252.89 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट आया। कोर इनकम की ग्रोथ भी अच्छी रही। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 3.32 फीसदी रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.31 फीसदी था। नेट बेसिस पर बैड लोन 0.76 फीसदी रह गया है। एक साल पहले की समान अवधि में ह 1.16 फीसदी था।
RBI ने लगाई थी ऐप पर नए कस्टमर जोड़ने पर रोक
RBI ने अक्टूबर में BoB को अपने बॉब वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर नए कस्टमर्स को जोड़ने से रोक दिया था। केंद्रीय बैंक ने यह कदम तब उठाया था, जब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि BoB World कस्टमर्स के अकाउंटस से छेड़छाड़ कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन को बढ़ाकर दिखाने के लिए दूसरे लोगों के कॉन्टैक्ट डिटेल भी लिंक किए हैं। इसके बाद 18 अक्टूबर को मनीकंट्रोल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह बताया गया था कि BoB ने अपने 60 एंप्लॉयीज को सस्पेंड कर दिया है। इनमें 11 असिस्टेंट जनरल मैनेजर्स (AGMs) थे।