Bondada Engineering Stock Price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में 24 जून को BSE पर 5 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 466.30 रुपये पर पहुंच गई और अपर सर्किट लग गया। उछाल की अहम वजह रही कि कंपनी को तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) लगाने के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिला है। आम भाषा में कहें तो कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो कि 836 करोड़ रुपये का है। यह BESS के मामले में बोडाडा इंजीनियरिंग का अब तक का सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी वाला ऑर्डर है।
प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में वेल्लालविधुती और थेनमपट्टी में 400 MWh की कुल क्षमता के साथ स्टैंडअलोन ग्रिड स्केल BESS फैसिलिटी स्थापित की जाएंगी। प्रोजेक्ट को बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) मॉडल के तहत एग्जीक्यूट किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट को बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज एग्रीमेंट के एग्जीक्यूशन से 18 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।
एक साल में 133 प्रतिशत चढ़ा Bondada Engineering
बोंडाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 5100 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। BSE के डेटा की मानें तो शेयर की कीमत एक साल में 133 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं वहीं 3 महीनों में यह लगभग 50 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 43 प्रतिशत कमजोर हुआ है। केवल एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत नीचे आया है।
बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO अगस्त 2023 में आया था और 112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। शेयर BSE SME पर 30 अगस्त 2023 को 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 142.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था। कंपनी, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेशनल कंपनियों को EPC सर्विसेज और O&M सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
वित्त वर्ष 2025 में 115 करोड़ रुपये का मुनाफा
वित्त वर्ष 2024-25 में बोंडाडा इंजीनियरिंग का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1571.37 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 800.72 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 115.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 46.31 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।