इन 4 शेयरों में इस हफ्ते दिखेगा बड़ा एक्शन, डिविडेंड और बोनस का मिलेगा डबल फायदा

Stocks to Watch: शेयर बाजार में इस हफ्ते कम से कम 4 कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इनमें इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand), HDFC AMC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) के स्टॉक शामिल हैं

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to Watch: HDFC AMC ने लिस्ट होने के बाद पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है

Stocks to Watch: शेयर बाजार में इस हफ्ते कम से कम 4 कंपनियों के शेयर अपने कॉरपोरेट एक्शन के चलते फोकस में रहने वाले हैं। इनमें इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand), HDFC AMC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) के स्टॉक शामिल हैं। इंगरसोल-रैंड और PFC ने जहां इस हफ्ते अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट रखा है। वहीं HDFC AMC और थायरोकेयर टेक्नोलॉजी के शेयर अपने बोनस इश्यू के चलते फोकस में रहेंगे।

1. इंगरसोल-रैंड (Ingersoll-Rand)

कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजों के साथ हर शेयर पर 55 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 25 नवंबर तय की गई है। नवंबर 2022 से अब तक कंपनी हर शेयर पर लगभग 250 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है। हालांकि इसके शेयरों में पिछले एक साल में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है।

2. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)


भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए 3.65 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 26 नवंबर रखा गया है। कंपनी 6 दिसंबर से पहले निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर देगी। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 17.7 फीसदी की गिरावट आई है।

3. HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC)

HDFC AMC ने शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। यग कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 26 नवंबर तय की गई है। यह शेयर उसी दिन से एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। जो निवेशक मंगलवार के क्लोजिंग तक शेयर होल्ड करेंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

4. थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies)

थायरोकेयर ने भी अपनी तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 28 नवंबर तय की गई है। जो निवेशक गुरुवार के क्लोजिंग तक शेयर रखेंगे, उन्हें इस बोनस का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Inventurus Knowledge Solutions में आ सकती है 27% की तेजी! नोमुरा को उम्मीद; रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।