Bonus Issue: वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयरों में आज कंपनी के एक ऐलान पर खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसके बोर्ड की अगले महीने 4 जुलाई 2025 को बैठक है जिसमें बोनस इश्यू को लेकर फैसला किया जाएगा। पहली बार कंपनी बोनस शेयर इश्यू करेगी। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और बाजार खुलते ही 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.94% की तेजी के साथ ₹578.50 (VRL Logistics Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.17% उछलकर ₹597.00 पर पहुंच गया था तो डाउनसाइड बात करें तो यह 0.42% की गिरावट के साथ ₹575.50 तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह ₹573.10 पर बंद हुआ था।
VRL Logistics के बोनस इश्यू की क्या है रिकॉर्ड डेट?
पहली बार वीआरएल लॉजिस्टिक्स बोनस शेयर इश्यू करने वाली है और इस पर 4 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले कंपनी ने वर्ष 2023 में ₹61 करोड़ के शेयरों का बायबैक किया था यानी कि शेयरों को वापस खरीदा था। अब यह बोनस में शेयर जारी करने वाली है लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं है। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स की 60.24% हिस्सेदारी है। इसमें 9 म्यूचुअल फंड्स की 24.18% हिस्सेदारी है तो 73,79,899 रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों की 8.44% हिस्सेदारी है।
वीआरएल लॉजिस्टिक्स के लिए मार्च 2025 तिमाही शानदार रही। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹21.54 करोड़ से उछलकर 244.71% उछलकर ₹74.25 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी ₹772.21 करोड़ से 5.09% उछलकर ₹811.54 करोड़ पर पहुंच गया। कारोबारी नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर ₹10 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया जिसकी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं है।
अब शेयरों की बात करें तो वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर इस साल 2025 के पहले महीने में 28 जनवरी को ₹432.45 के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 महीने में यह 45.74% उछलकर 22 मई को ₹630.25 पर पहुंच गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।