Get App

Bonus Issue: बायबैक के दो साल बाद बोनस इश्यू का फैसला, 4% उछल गया शेयर, आपके पास है?

Bonus Issue: दिग्गज लॉजिस्टिक्स कंपनी पहली बार बोनस में शेयर इश्यू करने वाली है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते यह बाजार खुलते ही थोड़ी ही देर में 4% से अधिक उछल गया। चेक करें कि यह कौन-सा स्टॉक है और क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 3:49 PM
Bonus Issue: बायबैक के दो साल बाद बोनस इश्यू का फैसला, 4% उछल गया शेयर, आपके पास है?
Bonus Issue: वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयरों में आज कंपनी के एक ऐलान पर खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा।

Bonus Issue: वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयरों में आज कंपनी के एक ऐलान पर खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसके बोर्ड की अगले महीने 4 जुलाई 2025 को बैठक है जिसमें बोनस इश्यू को लेकर फैसला किया जाएगा। पहली बार कंपनी बोनस शेयर इश्यू करेगी। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और बाजार खुलते ही 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.94% की तेजी के साथ ₹578.50 (VRL Logistics Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.17% उछलकर ₹597.00 पर पहुंच गया था तो डाउनसाइड बात करें तो यह 0.42% की गिरावट के साथ ₹575.50 तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह ₹573.10 पर बंद हुआ था।

VRL Logistics के बोनस इश्यू की क्या है रिकॉर्ड डेट?

पहली बार वीआरएल लॉजिस्टिक्स बोनस शेयर इश्यू करने वाली है और इस पर 4 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड की बैठक में फैसला होगा। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले कंपनी ने वर्ष 2023 में ₹61 करोड़ के शेयरों का बायबैक किया था यानी कि शेयरों को वापस खरीदा था। अब यह बोनस में शेयर जारी करने वाली है लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं है। मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स की 60.24% हिस्सेदारी है। इसमें 9 म्यूचुअल फंड्स की 24.18% हिस्सेदारी है तो 73,79,899 रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों की 8.44% हिस्सेदारी है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें