Bonus Issue: वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयरों में आज कंपनी के एक ऐलान पर खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसके बोर्ड की अगले महीने 4 जुलाई 2025 को बैठक है जिसमें बोनस इश्यू को लेकर फैसला किया जाएगा। पहली बार कंपनी बोनस शेयर इश्यू करेगी। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और बाजार खुलते ही 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.94% की तेजी के साथ ₹578.50 (VRL Logistics Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.17% उछलकर ₹597.00 पर पहुंच गया था तो डाउनसाइड बात करें तो यह 0.42% की गिरावट के साथ ₹575.50 तक आ गया था। एक कारोबारी दिन पहले यह ₹573.10 पर बंद हुआ था।