Bonus Share Alert: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को हुई बैठक में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक इक्विटी शेयर है, उन्हें उसके बदले दो अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिसके आधार पर यह तय किया जाता है कि बोनस शेयर पाने के लिए कौन-से निवेशक योग्य हैं। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
पतंजलि फूड्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कि ये बोनस शेयर कैपिटल रिडेम्पशन रिजर्व, सिक्योरिटीज प्रीमियम, और/या जनरल रिजर्व के कैपिटलाइजेशन के जरिए जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
बोनस इश्यू के इस ऐलान के बाद निवेशकों के बीच उत्साह देखा गया, हालांकि शेयर में बहुत ज्यादा हलचल नहीं हुई है। गुरुवार दोपहर तक पतंजलि फूड्स का शेयर करीब 1863 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो कि इसके पिछले दिन के ₹1862.35 के स्तर के आसपास ही है। कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2030 रुपये और न्यूनतम स्तर 1541 रुपये रहा है।
पतंजलि फूड्स ने अभी तक जून तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। हालांकि इससे पहले कंपनी ने चौथी तिमाही में 358.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 206.31 करोड़ रुपये रहा था। यह सालाना आधार पर 74 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी की कुल इनकम भी इस दौरान बढ़कर ₹9,744.73 करोड़ हो गई है, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में ₹8,348.02 करोड़ रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹1,301.34 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान 765.15 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल इनकद भी इस दौरान बढ़कर ₹34,289.40 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल ₹31,961.62 करोड़ थी।
पतंजलि फूड्स लिमिटेड का मुख्य बिजनेस एडिबल ऑयल है। इसके अलावा कंपनी FMCG, फूड प्रोडक्ट्स, होम और पर्सनल केयर तथा पवन ऊर्जा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में भी काम करती है। कंपनी अपने उत्पादों को पतंजलि, रुचि गोल्ड, न्यूट्रेला, दंतकांति जैसे ब्रांड नामों के तहत बेचती है।
बोनस इश्यू और मजबूत तिमाही नतीजों से संकेत मिलता है कि पतंजलि फूड्स निवेशकों को लॉन्ग-टर्म रिटर्न देने की दिशा में मजबूती से अग्रसर है। आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ और निवेशकों का उत्साह, दोनों में इजाफा देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।