Sona BLW Shares: शुरुआती सुस्त चाल के बाद सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर ने 8% से अधिक बढ़त हासिल कर ली। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी ईवी (इलेक्ट्रिक वेईकल्स) बनानने वाली चीन की कंपनी बीवाईडी (BYD) के साथ इलेक्ट्रिक वेईकल कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए बातचीत कर रही है जोकि काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। सीएनबीसी-टीवी18 को इस बातचीत के बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर उछल गए और इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 8.52% उछलकर ₹494.00 पर पहुंच गए। आज यह 6.77% के उछाल के साथ ₹486.00 पर बंद हुआ है।
क्या बातचीत हो रही है Sona BLW और BYD के बीच?
सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल वेईकस कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के साथ बातचीत कर रही है और यह बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है। पिछले कुछ महीने से यह बातचीत चल रही है। अगर किसी सौदे पर बात बनती है तो सोना बीएलडब्ल्यू चीन में एक स्थानीय कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी सेटअप करेगी। सूत्रों के मुताबिक बीवाईडी के साथ लगातार साझेदारी को लेकर लॉन्ग टर्म रोडमैप का हिस्सा है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में सोना बीएलडब्ल्यू का 35% रेवेन्यू इलेक्ट्रिक वेईकल बिजनेस से आया और एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) इसकी अहम क्लाइंट है।
सोना बीएलडब्ल्यू के लिए मार्च तिमाही मिली-जुली रही। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर कम हुआ लेकिन शुद्ध मुनाफा बढ़ गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में सोना बीएलडब्ल्यू का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹885.27 करोड़ से 1.90% उछलकर ₹868.43 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹148.08 करोड़ से 10.54% उछलकर ₹163.69 करोड़ पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 11.61% उछलकर ₹3554.53 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 15.82% चढ़कर ₹599.69 करोड़ पर पहुंच गया।
अब शेयरों की बात करें तो सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के शेयर पिछले साल 23 सितंबर 2024 को ₹767.80 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 50.53% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹379.80 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹725 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹440 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।