Credit Cards

Tech Mahindra Shares: तिमाही नतीजे के बाद 3% टूट गया शेयर, ब्रोकरेज से जानें आगे की स्ट्रैटेजी

Tech Mahindra Shares: टेक महिंद्रा के जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों सीएलएसए, नोमुरा और एचएसबीसी ने इस पर अपना रुझान बरकरार रखा है। टेक महिंद्रा के लिए चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 मिली-जुली रही। जानिए कि इन नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
Tech Mahindra Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा।

Tech Mahindra Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही तो कुछ ब्रोकरेजेज फर्मों का इसका वैल्यूएशन महंगा लग रहा है, जिसके चलते शेयर दबाव में है। बिकवाली के दबाव में शेयर करीब 3% टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते यह रिकवर तो हुआ लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 2.68% की गिरावट के साथ ₹1564.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.92% टूटकर ₹1561.00 तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹1807.40 पर था जिससे 4 महीने में यह 33.07% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹1,209.70 पर आ गया।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

CLSA

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टेक महिंद्रा को ₹2020 के टारगेट प्राइस हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी के लिए और तिमाही अच्छी रही। इसके रेवेन्यू की सुस्त ग्रोथ बेहतर ईबीआईटी मार्जिन और मजबूत ऑर्डर बुक मोमेंटम से एडजस्ट हो गया। अब कंपनी का फोकस तीन अहम स्ट्रैटेजिक पिलर्स- टॉप अकाउंट्स की माइनिंग, फॉर्च्यून 500 या ग्लोबल 2000 कंपनियों के अकाउंट्स और बड़ी प्रॉफिटेबल डील्स। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि अगली तिमाही से बड़ी डील से कंपनी की ग्रोथ स्पीड पकड़ेगी और वित्त वर्ष 2026 की रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 से अधिक रहेगी।


HSBC

एचएसबीसी ने ₹1900 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही में करीब 11% के ईबीआईटी मार्जिन और मजबूत डील विन के दम पर यह वित्त वर्ष 2027 2027 की रणनीतिक योजना के रास्ते पर ही है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 में इसकी ग्रोथ पियर ग्रुप एवरेज से अधिक रह सकती है लेकिन ब्रोकरेज ने मार्जिन विस्तार में देरी को लेकर सावधान भी किया है।

Nomura

नोमुरा ने ₹1810 के टारगेट प्राइस पर टेक महिंद्रा को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जून तिमाही मिली-जुली रही लेकिन मजबूत डील विन और हेल्दी पाइपलाइन से इसे सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बिजनेस रिकवरी के चलते वित्त वर्ष 2026 की रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 से बेहतर रह सकती है।

Jefferies

जेफरीज ने ₹1400 के टारगेट प्राइस पर टेक महिंद्रा को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि जून तिमाही में आईटी कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से कमजोर रहा लेकिन हाई अदर अनकम के चलते मुनाफा उम्मीद से अधिक रहा। ऑर्डर विन मजबूत रहे और कंपनी को उम्मीद है कि सितंबर तिमाही से ग्रोथ अच्छी दिखेगी। हालांकि जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 तक 15% मार्जिन हासिल करने के लक्ष्य का मतलब अगली सात तिमाहियों में इसका औसतन तिमाही मार्जिन 75 बेसिस प्वाइंट्स के हिसाब से बढ़ना चाहिए जोकि एक से दो वेज हाइक साइकिल और चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच भी बहुत ज्यादा पॉजिटिव लग रहा है और इसी वजह से ब्रोकरेज फर्म ने इसकी अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है।

Citi

सिटी ने ₹1400 के टारगेट प्राइस पर टेक महिंद्रा को सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म में वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का रेवेन्यू बड़े पैमाने पर स्थिर रह सकता है। इसके अलावा ब्रोकरेजने मार्जिन को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि वित्त वर्ष 2026 में 12.5% के ईबीआईटी मार्जिन को हासिल करने के लिए अगली तीन तिमाहियों में 90-100 बेसिस प्वाइंट्स सुधार की जरूरत होगी जोकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक काफी मुश्किल है।

Morgan Stanley

मॉर्गन स्टैनले ने ₹1555 के टारगेट प्राइस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत डील विन, टॉप क्लाइंट्स की स्थिरता और मार्जिन में स्थायी सुधार इसके लिए पॉजिटिव हैं। हालांकि डील को रेवेन्यू में बदलने की कमजोर क्षमता के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग के कमजोर कठिन आउटलुक और कमजोर मैक्रो जैसी अहम चुनौतियां भी हैं।

टेक महिंद्रा के कारोबारी नतीजे की खास बातें यहां पढ़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।