Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा के नतीजे शानदार, मैनेजमेंट ने कहा - डील्स की संख्या में 44% की वृद्धि

Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34% बढ़ गया। जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च स्थिर रहा और रेवन्यू में वृद्धि हुई। आईटी कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,141 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। जो एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 852 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
Tech Mahindra Q1 Results: कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवन्यू पहली तिमाही में सालाना 3% बढ़कर 13,351 करोड़ रुपये हो गया। इसका खर्च मामूली रूप से घटकर 11,952 करोड़ रुपये रह गया

Tech Mahindra Q1 Results: टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 34% बढ़ा है। जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च स्थिर रहा और रेवन्यू में वृद्धि हुई। इस आईटी कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 1,141 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। जो एक साल पहले इसी अवधि में 852 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवन्यू सालाना 3% बढ़कर 13,351 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही में टेक महिंद्रा का कुल खर्च नियंत्रण में रहा। इसका खर्च मामूली रूप से घटकर 11,952 करोड़ रुपये रह गया। इससे कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

घटी अमेरिकी आय

अमेरिकी बाजार से होने वाली आय, जो कंपनी की कुल आय का लगभग आधा हिस्सा है, वह पिछले साल की तुलना में 5.9% कम रही।


इस तिमाही में टेक महिंद्रा की शुद्ध नई बुकिंग बढ़कर 80.9 करोड़ डॉलर हो गई। जो पिछली तिमाही में 79.8 करोड़ डॉलर और पिछले वर्ष की इसी अवधि में 53.4 करोड़ डॉलर रही थी।

कैसी रही मैनेजमेंट की कमेंट्री

टेक महिंद्रा के सीईओ और प्रबंध निदेशक मोहित जोशी (Mohit Joshi, CEO and Managing Director, Tech Mahindra) ने कहा, "हमारा प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। ये प्रदर्शन अनुशासित एक्जीक्यूशन और एक फोकस्ड रणनीति को दर्शाता है। पिछले बारह महीनों (LTM) के आधार पर कंपनी की डील्स की संख्या में 44% की वृद्धि हुई है। इसे विभिन्न वर्टिकल्स और भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक मोमेंटम का सपोर्ट भी मिल रहा है।"

वहीं टेक महिंद्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी, रोहित आनंद (Rohit Anand, Chief Financial Officer, Tech Mahindra) ने कहा, "हमने लगातार सात तिमाहियों में मार्जिन में ग्रोथ दर्ज की है। ये ग्रोथ हमारे संगठन में अनुशासन और फोकस का स्पष्ट प्रतिबिंब है। अनिश्चित माहौल में भी, हमारा प्रोजेक्ट फोर्टियस प्रोग्राम सार्थक परिणाम दे रहा है और ऑपरेशनल इंप्रूवमेंट को गति दे रहा है।"

16 जुलाई को, एनएसई पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर लगभग 2% बढ़कर 1,608.5 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

एट्रिशन मार्जिन बढ़ी

फिलहाल कंपनी के आईटी कर्मचारियों की संख्या 79,987 है। ये संख्या तिमाही-दर-तिमाही 622 और साल-दर-साल 430 कम है। कंपनी का एट्रिशन मार्जिन 12.6% है, जो एक तिमाही पहले 11.8% रहा था।

कंपनी का EBIT मार्जिन सालाना 260 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.1% हो गया। जबकि PAT मार्जिन सालाना 190 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.5% हो गया।

कंपनी के 5 करोड़ डॉलर से अधिक वैल्यू वाले ग्राहकों की संख्या 26 है। जो सालाना आधार पर 2 अधिक है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का फ्री कैश फ्लो 8.6 करोड़ डॉलर रहा, जो एक तिमाही पहले 15 करोड़ डॉलर रहा था।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 16, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।