Bonus share: दो मौजूदा शेयरों पर मिलेगा एक बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

KPI Green Energy के बोनस शेयर के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 3 जनवरी को है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी के शेयरधारकों को हर दो मौजूदा शेयरों पर ₹5 की फेस वैल्यू वाला एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 11:02 PM
Story continues below Advertisement
KPI Green Energy Bonus share: KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही है

KPI Green Energy Bonus share: KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। कंपनी 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.55 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 798.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,485.08 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,116 रुपये और 52-वीक लो 441.89 रुपये है।

KPI Green Energy के बोनस के लिए अगले हफ्ते रिकॉर्ड डेट

KPI ग्रीन एनर्जी के बोनस शेयर के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 3 जनवरी को है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी के शेयरधारकों को हर दो मौजूदा शेयरों पर ₹5 की फेस वैल्यू वाला एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।


बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।

KPI Green Energy को मिले हैं ये ऑर्डर

केपीआई ग्रीन ने हाल ही में जैसलमेर में हाइब्रिड सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता किया है। इसके अलवा, कंपनी को कोल इंडिया से 300 मेगावॉट एसी ग्राउंड माउंटेड सोलर पीवी प्लांट के निर्माण का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में स्थापित किया जाएगा और इसमें पांच वर्षों तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस सेवाएं भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।