Nazara Tech Shares: नजारा टेक्नोलॉजीज अपने शेयरधारकों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की आगामी 12 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में न सिर्फ शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा, बल्कि इसके साथ ही स्टॉक स्प्लिट के प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।
इस खबर के बाद बुधवार को नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 1.2 फीसदी तक की तेजी देखी गई। दोपहर 3 बजे के करीब, इस गेमिंग कंपनी के शेयर 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 1,374.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। 2025 में अब तक नजारा टेक का शेयर 36% तक चढ़ चुका है।
1. बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव
यह कंपनी का अब तक का दूसरा बोनस होगा। इससे पहले जून 2022 में नजारा टेक ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था। इसमें हर शेयरधारक को एक बोनस शेयर दिया गया था।
2. स्टॉक स्प्लिट का प्रस्ताव
फिलहाल नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर की फेस वैल्यू 4 रुपये है। यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा। स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत घटती है और शेयरों की संख्या बढ़ती है। इससे ट्रेडिंग में लिक्विडिटी आती है और छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान होता है।
3. कंपनी के तिमाही नतीजे भी आएंगे
बोनस और स्प्लिट के साथ-साथ 12 अगस्त को बोर्ड की बैठक में कंपनी के जून तिमाही के नतीजों को भी मंजूरी दी जाएगी। ऐसे में निवेशकों की नजर इस बैठक पर टिकी है।
कंपनी ने फिलहाल बोनस या स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। रिकॉर्ड डेट वह दिन होता है जिस दिन तक जिनके पास कंपनी के शेयर होते हैं, वे इस लाभ के योग्य बनते हैं। बोनस और स्टॉक स्प्लिट दोनों ही ऐसे कॉरपोरेट ऐक्शन हैं, जो निवेशकों के लिए आकर्षक माने जाते हैं। ये न केवल शेयरधारकों की होल्डिंग बढ़ाते हैं। बल्कि लंबी अवधि में स्टॉक की लिक्विडिटी और मांग को भी बढ़ा सकते हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।