Get App

Borana Weaves IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹216 के शेयरों की मार्केट में धांसू एंट्री

Borana Weaves IPO Listing: बोराना वीव्स सूरत में अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है जिसका इस्तेमाल डाईंग और प्रिंटिंग के आधार के रूप में होता है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 3:56 PM
Borana Weaves IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, ₹216 के शेयरों की मार्केट में धांसू एंट्री
Borana Weaves IPO Listing: बोराना वीव्स का ₹144.89 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Borana Weaves IPO Listing: अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली बोराना वीव्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 147 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 216 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 243.00 रुपये और NSE पर भी 243.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.50 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Borana Weaves Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 255.10 रुपये (Borana Weaves Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 18.10 फीसदी मुनाफे में हैं।

Borana Weaves IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

बोराना वीव्स का ₹144.89 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 147.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 85.53 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 237.41 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 200.50 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 67.08 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 71.3 करोड़ रुपये नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, 26.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Borana Weaves के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें