Dealing Rooms Check:सितंबर वायदा एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार रहा। लगातार पांचवे दिन निफ्टी नए शिखर पर पहुंचा । इंट्राडे में 26200 के पार निकला। बैंक निफ्टी और सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर पहुंचे। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज मुनाफावसूली हुई। ऑटो शेयरों में फर्राटा रफ्तार रहा। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा है। मारुति करीब 5 परसेंट के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही मेटल और IT कंपनियों में भी अच्छी खरीदारी रही। वहीं कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में आज मुनाफावसूली हुई। इस बीच टाटा मोटर्स JLR ब्रिटेन के इलेक्ट्रिक SUV प्लांट में 500 मिलियन पाउंड का निवेश करेगी । 2030 तक सभी JLR के ब्रैंड्स को EV में बदलने की तैयारी है। शेयर में 2 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला। आज ADANI ENT और BPCL के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने अदाणी ग्रुप के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स ने ADANI ENT पर BTST करने की सलाह है । स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स ने कहा कि अक्टूबर सीरीज फ्यूचर्स में फंड्स की तरफ से खरीदारी आई है। डीलर्स ने इस स्टॉक का लक्ष्य 3180-3200 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने रिफाइनिंग सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। यतिन ने कहा कि डीलर्स ने BPCL के स्टॉक में पोजिशनल खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का ने बताया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में FIIs की खरीदारी शुरु हुई है। डीलर्स के मुताबिक BPCLमें 20-30 रुपये की तेजी संभव है। डीलर्स की शेयर पर पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।