Top Bullish Pick By Experts: आज इन शेयरों पर एक्सपर्ट्स को है डबल भरोसा, निवेश कर कमाए मुनाफा

Top Bullish Pick By Experts: रचना वैद्य ITC के शेयर पर बुलिश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 512 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 525-530 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
सनी अग्रवाल ने पॉलिकैब पर पोजिशनल खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि स्टॉक में 8000 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Top Bullish Pick By Experts:सितंबर वायदा एक्सपायरी के दिन निफ्टी ने 26 हजार 57 का नया शिखर बनाया। बैंक निफ्टी फ्लैट, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। सरकारी कंपनियों में आज सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSE इंडेक्स करीब 1 परसेंट फिसला है। साथ ही रियल्टी और कैपिटल गुड्स में भी नरमी आई है। हालांकि IT और ऑटो बाजार को सहारा दे रहे हैं। इस बीच सिटी की बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से ट्रेंट में 3% का उछाल आया है और शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। सिटी ने 9250 रुपया का टार्गेट दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद क्रॉम्पटन 5% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना । MS ने 323 रुपये के टार्गेट दिए है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

HCL Tech : प्रकाश गाबा HCL Tech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1770 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1800-1820 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


रचना वैद्य की पसंद

ITC: रचना वैद्य ITC के शेयर पर बुलिश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 512 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 525-530 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

DRL -मानस जयसवाल DRL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6639 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6835 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

bank Of Baroda (Fut)- राजेश सातपुते bank Of Baroda के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 238 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 250-256 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती की पसंद

Maruti Suzuki- आशीष बहेती Maruti Suzuki के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 12600 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 13000-13400 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सनी अग्रवाल की पसंद

Polycab: सनी अग्रवाल ने पॉलिकैब पर पोजिशनल खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि स्टॉक में 8000 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

Stock To Buy: टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों में दिखेगा अच्छा एक्शन, ये बैंक शेयर भी मारेगा तेजी का छलांग

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।