BREAKING NEWS: दूरसंचार विभाग ने वापस की 6000 करोड़ की बैंक गारंटी, Bharti Airtel और VI के शेयरो में दिखा उछाल

दूरसंचार विभाग द्वारा 1 से 2 हफ्ते में पूरी बैंक गारंटी वापस की जायेगी

अपडेटेड Dec 03, 2021 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी लौटाई

राहत पैकेज की शर्तों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों की बैंक गारंटी वापस करने की शुरुआत कर दी है। सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों ने बताया कि सरकार के राहत पैकेज पर अमल होना शुरू हो गया है। दूरसंचार विभाग द्वारा कंपनियों को बैंक गारंटी वापसी शुरू कर दी गई है जिसके तहत अब तक दूरसंचार विभाग ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ₹6000 करोड़ की बैंक गारंटी वापस की है। 1-2 हफ्ते में कंपनियों को बाकी बैंक गारंटी भी वापस मिल जाएगी।

टेलीकॉम सेक्टर की खबरों पर बहुत बारीकी नजर रखने वाले सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए बैंक गारंटी वापस करने की घोषणा की थी। सरकार द्वारा राहत देने के बाद अब दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें सबसे बड़ा फायदा भारती एयर और वोडाफोन आइडिया को मिलता दिखाई दे रहा है।

Larsen & Toubro के शेयर 2% भागे, जानें क्यों दिखी इसमें तेजी


असीम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि Bharti Airtel और VodafoneIdea की बैंक गारंटी वापस हुई है। अब तक दूरसंचार विभाग ने कुल लगभग 6000 करोड रुपए की बैंक गारंटी लौटाई है। बैंक गारंटी वापसी के तहत अब तक भारती एयरटेल को करीब 3500 करोड़ की बैंक गारंटी लौटाई गी है जबकि vodafone-idea की 2500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी वापस हुई है।

असीम ने आगे कहा कि इस प्रक्रिया के तहत 1 से 2 हफ्ते के अंदर पूरी बैंक गारंटी वापस होगी। इसमें Vodafone-idea की करीबन 12000 करोड रुपए की बैंक गारंटी वापस होगी

जबकि एयरटेल की 6,000 करोड़ रुपये की गारंटी वापस होगी। इससे कंपनियों को फायदा ये होगा कि कंपनियों की ब्याज की लागत कम होगी। इतना ही नहीं दूरसंचार विभाग के इस कदम से कंपनियों पर कंप्लायंस का बोझ कम होगा

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 03, 2021 12:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।