लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) द्वारा भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स के लिए साझेदारी की घोषणा करने के बाद आज यानी शुक्रवार को सुबह के सेशन में कंपनी के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई।
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro (L&T) द्वारा भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स के लिए साझेदारी की घोषणा करने के बाद आज यानी शुक्रवार को सुबह के सेशन में कंपनी के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई।
2 दिसंबर को इस इंजीनियरिंग ग्रुप ने ऐलान किया कि वह Goldman Sachs की ग्रीन एनर्जी उत्पादक रिन्यू पावर (ReNew Power) के साथ संयुक्त रूप से ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स को लेगा और उनको चलायेगा।
एक संयुक्त बयान में कहा गया है, "इस समझौते के तहत एलएंडटी और रिन्यू संयुक्त रूप से भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स का विकास, स्वामित्व, निष्पादन और संचालन करेंगे।"
शेयर आज शुरुआती घंटों में 48.95 रुपये या 2.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,837.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 1,844.90 रुपये के इंट्रा डे हाई और 1,800.10 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है।
घरेलू रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) का लार्सन एंड टुब्रो पर पॉजिटिव नजरिया है। इसकी मजबूत ऑर्डर बुक, अच्छी बैलेंस शीट और मजबूत सर्विस बिजनसे को देखते हुए फर्म ने इस पर पॉजिटिव रवैया अपनाया है।
उन्होंने आगे कहा "एलएंडटी वित्त वर्ष 2020-23 में हाई teens PAT CAGR डेलिवर कर सकता है और हाई डिविडेंड दे सकता है। निवेशक इस शेयर को मौजूदा बाजार भाव से 13 प्रतिशत अधिक की तेजी यानी कि 2077 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं।"
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।