यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) के सिज़ोफ्रेनिया (schizophrenia) गोली को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration (USFDA) से मंजूरी मिलने के बाद से इसके शेयर का भाव आज यानी 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबारी घंटों में 7 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा "यूनिकेम लेबोरेटरीज को Otsuka Pharmaceutical Company के 2 mg, 5 mg, 10 mg, 15 mg, 20 mg और 30 mg के जेनरिक एबिलिफाई टैबलेट्स को बेचने की मंजूरी मिली और अपने 2 mg, 5 mg, 10 mg, 15 mg, 20 mg और 30 mg के एरीपिप्राजोल टैबलेट्स यूएसपी (Aripiprazole Tablets USP) के लिए USFDA से एएनडीए मंजूरी मिली है।
Aripiraprazole टैबलेट को ऑटिस्टिक विकारों से जुड़े सिज़ोफ्रेनिया और इररिटैबिलिलिटी (schizophrenia and irritability) के इलाज के लिए दिया जाता है। इस प्रोडक्ट का यूनिकेम के गाजियाबाद प्लांट से कारोबार किया जाएगा।
आज सुबह 9:22 बजे के करीब यूनिकेम लेबोरेटरीज बीएसई पर 11.20 रुपये या 5.02 प्रतिशत ऊपर 234.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)