ब्राइटन ग्रुप (बीजीएल) मामले में बड़ी खबर है। सेबी ने इस मामले से जुड़े तीन लोगों के सेटलमेंट अप्लिकेशंस को एप्रूव कर दिया है। इनमें ऑडिट कमेटी की पूर्व सदस्य डॉ जयालक्ष्मी कुमारी, के अनुशा और पूर्व कंप्लायंस अफसर वी श्री लक्ष्मी शामिल हैं। सेटलमेंट ऑर्डर के मुताबिक, जांच के दौरान जयालक्ष्मी कुमारी ऑडिट कमेटी के सदस्य के रूप में यह सुनिश्चित करने में नाकाम रही कि बीजीएल के पब्लिश्ड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स के मुताबिक होने चाहिए। वह कंपनी से जुड़े मामलों की सच्ची और निष्पक्ष तस्वीर पेश करने में भी असफल रहीं।
बीजीएल से 1-2 साल तक किसी तरह का संबंध नहीं रखना होगा
जयालक्ष्मी कुमारी के मामले का सेटलमेंट 12.35 लाख रुपये में हुआ है। SEBI ने उनसे BGL और उससे संबंधित कंपनियों/व्यक्तियों से 2 साल तक किसी तरह का संबंध नहीं रखने को कहा है। इनमें नौकरी, कंसल्टेंसी, किसी दूसरे तरह के प्रोफेशनल रोल या बिजनेस रिलेशनशिप शामिल हैं। के अनुशा के मामले का सेटलमेंट 10.73 लाख रुपये में हुआ है। सेबी के सेटलमेंट ऑर्डर के मुताबिक, अनुशा यह सुनिश्चित करने में नाकाम रहीं कि उनके कंप्लायंस अफसर रहने के दौरान स्टॉक एक्सचेंजों को क्वार्टर्ली शेयरहोल्डिंग पैटर्न की सही जानकारी दी जाए। सेटलमेंट की शर्तों के मुताबिक, उन्हें बीजीएल और इससे जुड़ी किसी कंपनी/व्यक्तियों से एक साल तक किसी तरह का संबंध नहीं रखने को कहा गया है।
कंपनी के पूर्व अफसरों ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाईं
सेबी ने आरोप लगाया है कि वी श्री लक्ष्मी ने इनटर्नल ऑडिटर की नियुक्ति के बारे में 10 अप्रैल, 2018 को एक फर्जी और भ्रामक प्रेस रिलीज जारी की। इसके अलावा वह यह सुनिश्चित करने में भी नाकाम रहीं कि उनके कंप्लायंस अफसर रहने के दौरान स्टॉक एक्सचेंजों को तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न की सही जानकारी दी जाए। श्री लक्ष्मी ने सेबी के साथ मामले का निपटारा कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने 12.35 लाख रुपये का पेमेंट किया है। उन्हें दो साल तक बीजीएल और इससे जुड़ी कंपनी या व्यक्ति के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखने को कहा गया है।
SEBI को BGL के बारे में कई शिकायतें मिली थीं
ध्यान में रखने वाली बात है कि सेबी को अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 के बीच BGL के बारे में कई शिकायतें मिली थीं। इनमें बीजीएल के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में मिसस्टेटमेंट्स और गड़बड़ी की शिकायतें शामिल थीं। इसके बाद SEBI ने फाइनेंशियल ईयर 2014-15 से 2019-20 के बीच की अवधि की जांच शुरू की। जांच पूरी होने के बाद सेबी ने ऊपर बताए गए तीन लोगों को 'कारण बताओ नोटिस'(Shoe cause notice) जारी किया। अब तीनों के मामले को सेटल कर देने के बाद इस मामले का निपटारा हो गया है।
यह भी पढ़ें: इन Life Insurance स्टॉक्स में कमाई के बड़े मौके, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने दी है निवेश की सलाह
रेगुलेटर ने बीजीएल पर 10 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई थी
सेबी ने इस साल फरवरी में BGL, प्रमोटर्स और अन्य लोगों पर 34 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई थी। मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी के तत्कालीन चेयरमैन और एमडी एम सुरेश कुमार रेड्डी और होल टाइम डारेक्टर विजय कंचारला पर 15 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई थी। BGL और उसके दो CFO पर 4 करोड़ रुपये की पेनाल्ट लगाई गई थी।