Credit Cards

Brightcom Group News: कब शुरू होगी शेयरों की नॉर्मल ट्रेडिंग? ब्राइटकॉम ग्रुप ने किया खुलासा, यहां तक पहुंचा काम

Brightcom Group News: पिछले साल 2023 की सितंबर तिमाही और दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी नहीं कर के चलते ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई। इसका ऐलान मई में हुआ और 14 जून से ट्रेडिंग बंद हो गई। 2 लाख रुपये तक की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले छोटे खुदरा निवेशकों की कंपनी में 44.24% हिस्सेदारी है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
Brightcom Group News: बिजनेसेज, एजेंसियों और ऑनलाइव पब्लिशर्स को डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की आम ट्रेडिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

Brightcom Group News: बिजनेसेज, एजेंसियों और ऑनलाइव पब्लिशर्स को डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की आम ट्रेडिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। कंपनी ने रविवार 22 दिसंबर को अपने साप्ताहिक अपडेट में इसकी जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि एनएसई पर इसका लेन-देन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जबकि बीएसई के साथ फॉलो-अप मीटिंग इसी हफ्ते के शुरुआत में होने की उम्मीद है। इसके शेयरों का नियमित कारोबार छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं। इसके चलते कंपनी के 6.5 लाख से अधिक शेयरहोल्डर्स फंसे हुए हैं।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही होती है ट्रेडिंग

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का आम स्टॉक्स की तरह लेन-देन छह महीने से अधिक समय से बंद है। यह शेयर अभी सिर्फ 'Z' कैटेगरी या ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में ट्रेड करता है। इसके तहत शेयरों का लेन-देन सिर्फ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन होता है।


Brightcom Group की आम ट्रेडिंग शुरू करने का कहां तक पहुंचा काम?

कंपनी का कहना है कि एनएसई के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है। बीएसई और एनएसई को इसने जुर्माना चुका दिया है और दोनों ही एक्सचेंजों पर वित्त वर्ष 2024 का एनुअल सेक्रेटेरियल कंप्लॉयंस सर्टिफिकेट भी अपलोड कर दिया है। अब एक्सचेंज इस कंप्लॉयंस का रिव्यू करेंगे और पेमेंट्स का मिलान करेंगे। इसके बाद वे कंपनी के हैदराबाद ऑफिस का जौरा करेगा, फिर ट्रेडिंग पर लगी रोक हटाने का सर्कुलर जारी होगा। हालांकि कंपनी के प्रेजेंटेशन में यह नहीं बताया गया है कि एक्सचेंज कंपनी के साइट पर कब तक पहुंचेंगे।

इससे पहले के एक वीकली अपडेट में कंपनी ने भरोसा जताया था कि 14 दिसंबर 2024 तक या उससे पहले शेयरों की ट्रेडिंग पर लगी रोक हट जाएगी। कंपनी का फोकस फिलहाल इसी पर है और इसके बाद ही वित्त वर्ष 2023 के कारोबारी आंकड़े लाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपने कारोबार को फिर से ट्रैक पर लाने की भी कोशिश कर रही है।

एक साल में 2352% रिटर्न वाले Bharat Global के शेयरों का लेन-देन बंद, SEBI ने इस कारण लगाई रोक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।