Credit Cards

इन 3 शेयरों में खरीदारी की मची होड़, सर्किट लिमिट बढ़ते ही 15% तक उछले भाव

शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे इनके भाव 11% तक उछल गए। यह तेजी इनके शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद आई है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर 15.79% चढ़कर 15.11 रुपये के स्तर तक पहुंच गए

शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे इनके भाव 11% तक उछल गए। यह तेजी इनके शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद आई है। स्टॉक एक्सेचजों ने इन शेयरों में डेली उतार-चढ़ाव की अधिकतम ऊपरी या निचली सीमा (सर्किट लिमिट) बढ़ा दी गई है, जिससे ट्रेडिंग रेंज का दायरा बढ़ गया है।

किन शेयरों में कितना बदलाव हुआ?

एक्सचेंजों के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्राइटकॉम ग्रुप की सर्किट लिमिट अब 5% से बढ़ाकर 20% कर दी गई। वहीं आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) की सर्किट लिमिट 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई। इस बदलाव के बाद इन तीनों शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली और निवेशकों ने इसमें एंट्री लेने की होड़ मचा दी।

शेयरों का प्रदर्शन


जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयर आज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। कंपनी के शेयर 13.75% की बढ़त के साथ एनएसई पर 163.71 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए। इससे पहले यह स्टॉक दो दिनों से लगातार गिरावट में था।

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह शेयर 15.79% चढ़कर 15.11 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। कंपनी का शेयर आज 7.28% की तेजी के साथ खुला, और तीन दिनों की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दर्ज की।

वहीं, आईएफसीआई (IFCI) के शेयर में भी मजबूती रही। स्टॉक 7.19% बढ़कर ₹60.69 तक पहुंच गया। यह तेजी लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार दिसंबर तक बनाएगा नया रिकॉर्ड? CLSA के एक्सपर्ट बोले- 26,300 तक जा सकता है निफ्टी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।