शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे इनके भाव 11% तक उछल गए। यह तेजी इनके शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद आई है। स्टॉक एक्सेचजों ने इन शेयरों में डेली उतार-चढ़ाव की अधिकतम ऊपरी या निचली सीमा (सर्किट लिमिट) बढ़ा दी गई है, जिससे ट्रेडिंग रेंज का दायरा बढ़ गया है।
किन शेयरों में कितना बदलाव हुआ?
एक्सचेंजों के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्राइटकॉम ग्रुप की सर्किट लिमिट अब 5% से बढ़ाकर 20% कर दी गई। वहीं आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) की सर्किट लिमिट 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई। इस बदलाव के बाद इन तीनों शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली और निवेशकों ने इसमें एंट्री लेने की होड़ मचा दी।
जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयर आज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। कंपनी के शेयर 13.75% की बढ़त के साथ एनएसई पर 163.71 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए। इससे पहले यह स्टॉक दो दिनों से लगातार गिरावट में था।
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह शेयर 15.79% चढ़कर 15.11 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। कंपनी का शेयर आज 7.28% की तेजी के साथ खुला, और तीन दिनों की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी दर्ज की।
वहीं, आईएफसीआई (IFCI) के शेयर में भी मजबूती रही। स्टॉक 7.19% बढ़कर ₹60.69 तक पहुंच गया। यह तेजी लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद देखने को मिली।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।