Credit Cards

Britannia के बिस्किट, केक होने वाले हैं और 4.5% तक महंगे, शेयर 2% लुढ़का

Britannia Price Hike: ब्रिटानिया ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कुल मूल्य वृद्धि 2% थी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2025 में कीमतों में कुल 6-6.5% की बढ़ोतरी का लक्ष्य है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Britannia Industries के शेयरों में 7 फरवरी को लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई।

Britannia Industries Share Price: FMCG कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड मौजूदा वित्त वर्ष 2025 के अंत तक अपने प्रोडक्ट्स के दाम 4-4.5% बढ़ाने वाली है। कंपनी ने निवेशकों के साथ अपनी पोस्ट-अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान यह घोषणा की। घोषणा के बाद, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 फरवरी को लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 5024.85 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 2.3 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 4843.90 रुपये के लो तक चली गई।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 1.70 प्रतिशत गिरावट के साथ 4874.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 5 प्रतिशत और 6 महीनों में 16 प्रतिशत लुढ़की है।

दिसंबर तिमाही में 2% बढ़ाए दाम


Britannia ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कुल मूल्य वृद्धि 2% थी। मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक कीमत में 4-4.5% की और बढ़ोतरी का अनुमान है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2025 में कीमतों में कुल 6-6.5% की बढ़ोतरी का लक्ष्य है। EBITDA मार्जिन 17-18% की मौजूदा सीमा में रहने की उम्मीद है।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत बढ़ा

ब्रिटानिया का दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। कंपनी ने कंसोलिडेटेड बेसिस पर 582 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह एक साल पहले के मुनाफे 555.66 करोड़ रुपये से 4.8% ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड ​सेल्स 4,463 करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर 2023 तिमाही की सेल्स 4191.83 करोड़ रुपये से 6.5% ज्यादा है।

NCC के शेयर में 14% की ​बड़ी गिरावट, Q3 में मुनाफा और मार्जिन घटने से तगड़ी बिकवाली

6,473.10 रुपये के पीक तक जा चुका है शेयर

कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,473.10 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,643.30 रुपये है। अपर सर्किट 5,454.80 रुपये पर और लोअर सर्किट 4,463.10 रुपये पर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।