Credit Cards

NCC के शेयर में 12% की ​बड़ी गिरावट, Q3 में मुनाफा और मार्जिन घटने से तगड़ी बिकवाली

NCC Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.6 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5344.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। खर्च बढ़कर 5,122.94 करोड़ रुपये के हो गए। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Q3 में NCC के EBITDA में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

NCC Stock Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में 7 फरवरी को दिन में 14.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 202.85 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 12.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 207.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत घटकर 205.86 करोड़ रुपये रह गया। शेयरहोल्डर्स के लिए मुनाफा 193.18 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 230.96 करोड़ रुपये और शेयरहोल्डर्स के लिए 220.65 करोड़ रुपये था।

EBITDA में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 420.9 करोड़ रुपये पर आ गया। दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA 504.4 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी घटकर 7.9% रह गया, जो एक साल पहले 9.6% था।

2025 में अभी तक 25 प्रतिशत लुढ़का NCC शेयर


मुनाफे और मार्जिन में आई कमी के चलते एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव है। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 13000 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई के मुताबिक, शेयर साल 2025 में अभी तक 25 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स में रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

NCC के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 364.50 रुपये 31 जुलाई 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 200.95 रुपये 14 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर सर्किट 249.35 रुपये पर और लोअर सर्किट 201.90 रुपये पर है।

M&M Q3 Result: दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, फिर भी नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 3% से अधिक गिरावट

रेवेन्यू और खर्च की क्या स्थिति

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.6 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5344.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 5260.08 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 5,122.94 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 4,964.02 करोड़ रुपये के थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।