Credit Cards

Why Britannia Shares Fall: इस हड़ताल पर सहमे शेयर, ब्रिटानिया की मिठास गायब

Why Britannia Shares Fall: ब्रिटानिया के शेयर आज खरीदारी के माहौल में धड़ाम से गिर गए। इसकी वजह एक हड़ताल है जिसके खुलासे पर शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा और यह टूट गया। जानिए यह हड़ताल क्यों और कहां हुई है और इसे लेकर ब्रिटानिया क्या कर रही है? ब्रोकरेजेज का रुझान इस स्टॉक को लेकर क्या है?

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
Britannia ने खुलासा किया है कि 24 मार्च को कंपनी की गुजरात में स्थित झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते काम-काज प्रभावित हुआ है। कंपनी का कहना है कि इसे लेकर कर्मचारियों के साथ शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत हो रही है।

Why Britannia Shares Fall: ब्रिटानिया के शेयर आज खरीदारी के माहौल में धड़ाम से गिर गए। इसकी वजह एक हड़ताल है जिसके चलते गुजरात के झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में काम प्रभावित हुआ है। इस हड़ताल के खुलासे पर शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ा और यह 1 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी ने शेयरों को अधिक टूटने से बचाया लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 4793.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.03 फीसदी टूटकर 4767.50 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को यह 6473.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई और इस साल 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 4506.50 रुपये पर था।

Britannia के वर्कर्स ने क्यों की हड़ताल?

ब्रिटानिया ने खुलासा किया है कि 24 मार्च को कंपनी की गुजरात में स्थित झगड़िया मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते काम-काज प्रभावित हुआ है। कंपनी का कहना है कि इसे लेकर कर्मचारियों के साथ शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत हो रही है। कंपनी का कहना है कि इस हड़ताल का सप्लाई पर कम से कम असर पड़े, इसके लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी ने यह आश्वासन दिया है कि कोई भी अहम अपडेट आता है तो स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी भेजी जाएगी।


शेयरों को लेकर ब्रोकरेजेज का ऐसा है रुझान

प्राइस हाइक के चलते दिसंबर तिमाही में ब्रिटानिया का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.8 फीसदी उछलकर 582.3 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.9 फीसदी बढ़कर 4,592.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.9 फीसदी बढ़कर 844.9 करोड़ रुपये पर पहुंचा लेकिन मार्जिन 19.3 फीसदी से फिसलकर 18.4 फीसदी पर आ गया। अभी इसे 35 ब्रोकरेजेज कवर करते हैं जिसमें से 20 ने इसे खरीदारी, 9 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है। मैनेजमेंट को आने वाले समय में ग्रोथ का अच्छी गुंजाइश दिख रही है। कंपनी को उम्मीद है कि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 17-19 फीसदी की रेंज में बना रहेगा। मिरे एसेट शेयरखान को मीडियम से लॉन्ग टर्म में कंपनी की ग्रोथ अच्छी दिख रही है और 5,995 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बनाए रखा है।

Suzlon Energy Share Price: मोतीलाल ओसवाल भी सुजलॉन पर फिदा, इस भाव तक जाएगा शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।