Credit Cards

ADANI PORTS का शुद्ध मुनाफा 5.1% बढ़ा, जानें ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर रणनीति

ADANI PORTS पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 878 रुपये से बढ़ाकर 792 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कोर पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स EBITDA में 35% की बढ़ोतरी हुई। इसने कई अधिग्रहण करके कारोबार पर अपनी पकड़ मजबूत की है

अपडेटेड May 31, 2023 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
Adani Ports पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। इसके स्टॉक का टारगेट 1025 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (ADANI PORTS And Special Economic Zone) ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी करते हुए मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज की। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 5.1% बढ़कर 1,158.9 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,103 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 40% बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 4,140.8 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBITDA 59% बढ़कर 3,270.7 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ये 2,057.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की मार्जिन 56.4% रही जबकि पिछले साल 49.7% रही थी।

    BROKERAGES ON ADANI PORTS

    CLSA ON ADANI PORTS

    सीएलएसए ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 792 रुपये से बढ़ाकर 878 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कोर पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स EBITDA में साल दर साल 35% की बढ़ोतरी हुई। इसने कई अधिग्रहण का उपभोग करके व्यवसाय पर अपनी पकड़ मजबूत की है।


    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    उन्होंने आगे कहा कि इसके $4 बिलियन FX डेट के कारण MTM हिट हुआ और यह म्यांमार से बाहर निकल गया। FY23 में पोर्ट ट्रैफिक अच्छा देखने को मिला। इसमें 9% का सालाना उछाल देखने को मिला। कंपनी ग्रोथ के अपने अगले चरण के लिए तैयार हो रही है। वित्त वर्ष 23 में ईपीएस में 3-4% की कमी और नए निवेशों पर ट्रेजरी आय में कमी नजर आई।

    Nomura On Adani Ports

    नोमुरा ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने स्टॉक का टारगेट 1025 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऑपरेशनली कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। मैनेजमेंट ने FY24 तक डिलीवरेजिंग और न्यूनतम शेयर प्लेज पर फोकस बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की लॉजिस्टिक्स वॉल्यूम में मजबूत वृद्धि दिख सकती है। जो कॉनकॉर के लिए एक जोखिम हो सकता है। कंपनी को लॉजिस्टिक्स में कंटेनर वॉल्यूम में 20-22% की मजबूत वृद्धि की उम्मीद है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।