अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (ADANI PORTS And Special Economic Zone) ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी करते हुए मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज की। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 5.1% बढ़कर 1,158.9 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,103 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 40% बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 4,140.8 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBITDA 59% बढ़कर 3,270.7 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ये 2,057.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की मार्जिन 56.4% रही जबकि पिछले साल 49.7% रही थी।
BROKERAGES ON ADANI PORTS
उन्होंने आगे कहा कि इसके $4 बिलियन FX डेट के कारण MTM हिट हुआ और यह म्यांमार से बाहर निकल गया। FY23 में पोर्ट ट्रैफिक अच्छा देखने को मिला। इसमें 9% का सालाना उछाल देखने को मिला। कंपनी ग्रोथ के अपने अगले चरण के लिए तैयार हो रही है। वित्त वर्ष 23 में ईपीएस में 3-4% की कमी और नए निवेशों पर ट्रेजरी आय में कमी नजर आई।
नोमुरा ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने स्टॉक का टारगेट 1025 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऑपरेशनली कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। मैनेजमेंट ने FY24 तक डिलीवरेजिंग और न्यूनतम शेयर प्लेज पर फोकस बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की लॉजिस्टिक्स वॉल्यूम में मजबूत वृद्धि दिख सकती है। जो कॉनकॉर के लिए एक जोखिम हो सकता है। कंपनी को लॉजिस्टिक्स में कंटेनर वॉल्यूम में 20-22% की मजबूत वृद्धि की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)