Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

KOTAK MAHINDRA BANK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के वेटेज में MSCI ग्लोबल इंडेक्स में 131 bps की बढोतरी होगी। इंडेक्स में कंपनी का वेटेज बढ़कर 2.7% होगा। करीब $80 करोड़ रुपये का इनफ्लो वेटेज में बदलाव से संभव है। वेटेज में बदलाव से करीब 3.3 करोड़ शेयरों की खरीदारी हो सकती है

अपडेटेड May 31, 2023 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
MANKIND पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। Q4 में आय सालाना आधार पर 1726 करोड़ रुपये से 19% बढ़कर 2053 करोड़ रुपये रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कच्चे तेल में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका में डेट सीलिंग पर वोटिंग और OPEC PLUS देशों की बैठक से पहले ये गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल का भाव 4% से ज्यादा गिरकर 73 डॉलर के करीब रहा। उधर COMEX पर सोने में करीब 1% की मजबूती देखने को मिली। लिहाजा आज बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए KOTAK MAHINDRA BANK और MANKIND सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1. MAX HEALTHCARE (Green)

    MSCI ग्लोबल इंडेक्स में मैक्स हैल्थकेयर की एन्ट्री होगी। इंडेक्स में कंपनी का वेटेज 0.52% होगा। इंडेक्स में बदलाव से करीब $31.2 करोड़ रुपये का इनफ्लो संभव है। इंडेक्स में करीब 4.7 करोड़ शेयरों की खरीदारी संभव है


    2. KOTAK MAHINDRA BANK (Green)

    MSCI ग्लोबल इंडेक्स में कंपनी के वेटेज में 131 bps की बढोतरी होगी। इंडेक्स में कंपनी का वेटेज बढ़कर 2.7% होगा। वेटेज में बदलाव से करीब $80 करोड़ रुपये का इनफ्लो संभव है। वेटेज में बदलाव से करीब 3.3 करोड़ शेयरों की खरीदारी संभव है

    3. HAL (Green)

    MSCI ग्लोबल इंडेक्स में HAL की एन्ट्री होगी। इंडेक्स में कंपनी का वेटेज 0.33% होगा। इंडेक्स में बदलाव से करीब $19.6 करोड़ रुपये का इनफ्लो संभव है। इंडेक्स में करीब 50 लाख शेयरों की खरीदारी संभव है

    4. ZOMATO (Green)

    MSCI ग्लोबल इंडेक्स में कंपनी के वेटेज में 10 bps की बढोतरी होगी। इंडेक्स में कंपनी का वेटेज बढ़कर 0.4% होगा। वेटेज में बदलाव से करीब $6.3 करोड़ रुपये का इनफ्लो संभव है। वेटेज में बदलाव से करीब 7.7 करोड़ शेयरों की खरीदारी संभव है

    5. INDUS TOWERS (Red)

    आज MSCI ग्लोबल इंडेक्स से इंडस टावर्स बाहर होगी। इंडेक्स में बदलाव से करीब 8.4 करोड़ रुपये का आउटफ्लो संभव है। इंडेक्स में करीब 4.4 करोड़ शेयरों की बिकवाली संभव है

    6. COAL INDIA (Green)

    कंपनी ने नॉन-कोकिंग कोयले की कीमतों में 8% की बढ़ोतरी की। कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी के मुनाफे में 2703 करोड़ रुपये की बढ़त संभव है

    7. TEGA INDUSTRIES (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 77 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 290 करोड़ रुपये से बढ़कर 396 करोड़ रुपये रही

    8. ASTRAZENECA PHARMA (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में आय 232 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये रहा

    9. MAZAGAON DOCK SHIPBUILDERS (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 326 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1,396 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,079 करोड़ रुपये रही

    10. ROYAL ORCHID HOTELS (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में आय 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 73 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये रहा

    HDFC Life Insurance के शेयरों में मचेगी हलचल, 31 मई को ब्लॉक डील में Abrdn बेच सकती है हिस्सेदारी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-MANKIND (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में आय 19% बढ़ी। आय 1726 करोड़ रुपये से बढ़कर 2053 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 285 करोड़ रुपये से बढ़कर 417 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मुनाफा 190 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मार्जिन 16.5% से बढ़कर 20.3% रही

    2-KRBL (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 30% से घटकर 24% रही। Q4 में EBITDA 11% घटा। ये 163 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 16% से घटकर 11% रही

    3-DOLLAR INDUSTRIES (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 36 करोड़ रुपये से घटकर 0.55 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 372 करोड़ रुपये से बढ़कर 406 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 55 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये रहा

    4-HARIOM PIPES (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 76.7% बढ़ा। मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 17.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 124.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 251.5 करोड़ रुपये रही

    5- Prestige Estates (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 50% घटा। मुनाफा 939 करोड़ रुपये से घटकर 468 करोड़ रुपये रहाा। Q4 के कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

    7-ALLCARGO (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में आय 40% घटी। जबकि मुनाफा 77% घटा। Q4 में मार्जिन 7.1% से घटकर 4.2% रही

    8-RHI MAGNESITA

    Q4 में आय 48% बढ़ी

    9-VEDANTA (Red)

    Bloomberg के मुताबिक वेदांता फॉक्सकॉन के सात भारतीय चिप JV के लिए फंडिंग रिजेक्ट हो सकती है

    10-ITC (Green)

    कंपनी होटल कारोबार को बंद करने पर विचार कर सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।