Credit Cards

HDFC AMC के बेहतर नतीजों के बाद 3% से ज्यादा उछला स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें खरीदें या करें मुनाफावसूली

HDFC AMC पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 5,250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से 6% ज्यादा रहा है। तिमाही आधार पर SIP फ्लो मार्केट शेयर 60 bps घटे हैं। FY25-27 के दौरान मुनाफे में 20% CAGR की ग्रोथ संभव है। उन्होंने FY25-27 के लिए इसका EPS 2-3% बढ़ाया है

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC में नतीजों के बाद तेजी दिख रही है। स्टॉक 9.29 बजे 3.36 प्रतिशत या 129.95 रुपये उछलकर 3995 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया

HDFC AMC Share Price : एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31.4 प्रतिशत बढ़कर 641.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 488 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 39.2 प्रतिशत बढ़कर 934.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 671.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के Q3 के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं लिहाजा माना जा रहा है कि स्टॉक में तेजी बढ़ सकती है। MFs में निवेश के आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। दिसंबर में इक्विटी MFs में निवेश 15% बढ़कर 41,556 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रोकर्स के मुकाबले AMCs के नतीजे बेहतर रह सकते हैं।

कंपनी के स्टॉक में आज नतीजों के बाद तेजी दिख रही है। स्टॉक 9.29 बजे 3.36 प्रतिशत या 129.95 रुपये उछलकर 3995 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HDFC AMC


NOMURA ON HDFC AMC

नोमुरा ने एचडीएफसी एएमसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 5,250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से 6% ज्यादा रहा है। ब्रोकरेज ने FY25-27 के लिए इसका EPS 2-3% बढ़ाया है। तिमाही आधार पर SIP फ्लो मार्केट शेयर 60 bps घटे हैं। FY25-27 के दौरान मुनाफे में 20% CAGR की ग्रोथ संभव है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

HSBC On HDFC AMC

एचएसबीसी ने एचडीएफसी एएमसी पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 4350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कमीशन भुगतान के रेशनलाइजेशन और नियंत्रित ऑपरेटिंग कॉस्ट के कारण तीसरी तिमाही में मुनाफे में मजबूत वृद्धि हुई। इसके मार्केट शेयर ने इक्विटी एयूएम और एसआईपी फ्लो में स्थिरता ला दी है। इससे मजबूत मूल्यांकन पर दबाव बना रह सकता है। इन्होंने FY25-27 के लिए EPS को 0.4-4.1% तक बढ़ाया है।

CITI ON HDFC AMC

सिटी ने एचडीएफसी एएमसी पर बिकवाली की राय दी है। उनका कहना है कि 8% ग्रोथ के साथ मजबूत कोर अर्निंग्स ग्रोथ देखने को मिली। इसके साथ ही कॉस्ट कंट्रोल से नतीजे को सपोर्ट मिला है। कंपनी के नेट इक्विटी फ्लो में मजबूती कायम है। दिसंबर में ग्रॉस SIP फ्लो मार्केट शेयर में कमी देखने को मिली। SIP फ्लो मार्केट शेयर सितंबर 2024 में 15% के मुकाबले दिसंबर में 14.4% रहा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।