Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SHOPPERS STOP पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 36.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.2 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 1,237.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,379.5 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 17.6% से बढ़कर 17.8% रही

अपडेटेड Jan 15, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
SBI CARDS पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों को ऊपर बंद हुआ। शेयर ने 730-700 रुपये के ऊपर मजबूत बेस बनाया है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल HDFC LIFE के नतीजे आयेंगे। इसके annual premium equivalent में 11% से ज्यादा की बढ़त संभव है। VNB मार्जिन में दो परसेंट की बढ़त मुमकिन है। हालांकि मार्जिन पर दबाव संभव है। इसके साथ ही LTTS और ऑरेकल फाइनेंस के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SHOPPERS STOP और SBI CARDS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ABFRL (GREEN)

बोर्ड आज बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। इक्विटी/वारंट/QIP समेत दूसरे तरीकों से फंड जुटाने का प्रस्ताव दिया गया है


2) SHOPPERS STOP (GREEN)

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 36.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 1,237.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,379.5 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 217.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 245.7 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 17.6% से बढ़कर 17.8% रही

3) SULA VINEYARDS (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में कुल आय 219 करोड़ रुपये से घटकर 217.3 करोड़ रुपये रही। Q3 में Own ब्रांड्स आय 192.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 194.7 करोड़ रुपये रही। Q3 में वाइन टूरिज्म आय 14.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.4 करोड़ रुपये रही। Q3 में रिकॉर्ड ब्रांड और वाइन टूरिज्म आय देखने को मिली

4) HERO MOTOCORP (GREEN)

कंपनी ने नई DESTINI 125 लॉन्च की। 3 वेरिएंट में DESTINI 125 लॉन्च की। DESTINI 125 की शुरुआती कीमत 80,450 रुपये है

5) IRFC (GREEN)

कंपनी 3170 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित हुई है। झारखंड कोल ब्लॉक डेवलप करने के लिए सबसे कम बोली लगाई

6) ADANI WILMAR (GREEN)

FPO के बाद FTSE इंडेक्स में वेटेज बढ़ सकता है। आज 3 से 3:30 के बीच एडजस्टमेंट होगा। FPO के बाद कंपनी में 1.8 करोड़ डॉलर का इनफ्लो संभव है

7) HOME FIRST FINANCE COMPANY (RED)

गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने 7.50 लाख शेयर बेचे

8) CESC (GREEN)

अंतरिम डिविडेंड जारी करने की एक्स और रिकॉर्ड डेट कल है

9) PCBL (GREEN)

अंतरिम डिविडेंड जारी करने की एक्स और रिकॉर्ड डेट कल है

9) BSE (GREEN)

नुवामा की खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 6730 रुपये/शेयर तय किया है

10) HDFC AMC (GREEN)

नोमुरा की खरीदारी की सलाह दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 5250 रुपये/शेयर तय किया है

Trade setup for today : 23350 से ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में आ सकती है 23700 तक की तेजी

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. BAJAJ FINSER (GREEN)

शेयर 1731 रुपये के लेवल के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

2. BIOCON (GREEN)

शेयर 380 रुपये के अहम स्तर के पार निकला। शेयर 398-402 रुपये के लेवल के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

3. ASIAN PAINTS (RED)

क्रूड में तेजी से शेयर में दबाव बरकरार नजर आ रहा है। ब्रेंट $79 के ऊपर नजर आ रहा है

4. DIVIS LABS (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर में तेजी की उम्मीद है

5. SBI CARDS (GREEN)

शेयर ने 730-700 रुपये के ऊपर मजबूत बेस बनाया है। शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों को ऊपर बंद हुआ

6. SBI LIFE (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

7. ZYDUS LIFE (GREEN)

शेयर का अगला सपोर्ट 1570 रुपये पर होने की उम्मीद है

8. BSE (GREEN)

कल शेयर में मजबूत खरीदारी दिखी। इसमें आज भी तेजी की उम्मीद है

9. ICICI BANK (GREEN)

अंतिम घंटों में शेयर में शॉर्टकवरिंग दिखी। शेयर 1250 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

10. Maruti (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।