Aurobindo Pharma Share Price: आज बुधवार 28 मई को सुबह के कारोबार में अरबिंदो फार्मा लिमिटेड का शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 1,161 रुपये पर आ गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में रेवन्यू में 11 प्रतिशत की वृद्धि और शुद्ध मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज की। चौथी तिमाही के दौरान, कंसोलिडेटेड रेवन्यू बढ़कर 8,382.1 करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में मजबूत मांग से रेवन्यू में बढ़ोत्तरी दिखी। इसके बाद ब्रोकरेज से शेयर को मिली-जुली राय दी है। चार ब्रोकरेज फर्म में से दो ब्रोकरेजेज एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म और सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है।
आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.18 बजे के करीब 2.01 फीसदी या 24.00 रुपये गिर कर 1167.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON Aurobindo Pharma
सिटी ने अरबिंदो फार्मा पर कहा कि इसका डॉलर EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। बेस-लाइन EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। कंपनी को 100 करोड़ रुपये के वन ऑफ से फायदा हुआ है। हालांकि इसकी मैनेजमेंट कमेंट्री निराशा करने वाली रही। अमेरिकी कारोबार में ग्रोथ फ्लैट देखने को मिली। आगे 1-3 तिमाही में निगेटिव मार्जिन संभव है। इन्होंने FY26-27 के लिए इसका EPS अनुमान 8% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 1100 रुपये तय किया है।
गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसके लिए लक्ष्य 1275 रुपये तय किया है। इसके Q4 के नतीजे ठीकठाक देखने को मिले। इसमें आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। इसमें FY26 के हाई सिंगल डिजिट टॉपलाइन ग्रोथ संभव है। REVLIMID को छोड़ सभी मे हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।
एचएसबीसी ने इस पर राय देते हुए कहा कि दिग्गज फार्मा कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। ऊंचे ऑपरेटिंग लागत से इसका EBITDA अनुमान से कम देखने को मिला। इस स्टॉक पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1415 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने फार्मा कंपनी के इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 1400 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q4FY25 में सबसे ज्यादा रेवेन्यू और EBITDA नजर आया। FY26 में हाई सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। FY26-27 के मुनाफे और रेवेन्यू में कमी दिखने की संभावना है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)