Credit Cards

Aurobindo Pharma Share Price: नतीजों के बाद स्टॉक 2% टूटा, ब्रोकरेजेज से जाने स्टॉक में गिरावट पर करें खरीदारी या निकलनें में है समझदारी

Aurobindo Pharma पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 1100 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अरबिंदो फार्मा का डॉलर EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। बेस-लाइन EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। इसकी मैनेजमेंट कमेंट्री निराशा करने वाली रही। अमेरिकी कारोबार में ग्रोथ फ्लैट देखने को मिली। आगे 1-3 तिमाही में निगेटिव मार्जिन संभव है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 10:47 AM
Story continues below Advertisement
Aurobindo Pharma Share Price: एचएसबीसी ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1415 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Aurobindo Pharma Share Price: आज बुधवार 28 मई को सुबह के कारोबार में अरबिंदो फार्मा लिमिटेड का शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 1,161 रुपये पर आ गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में रेवन्यू में 11 प्रतिशत की वृद्धि और शुद्ध मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज की। चौथी तिमाही के दौरान, कंसोलिडेटेड रेवन्यू बढ़कर 8,382.1 करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में मजबूत मांग से रेवन्यू में बढ़ोत्तरी दिखी। इसके बाद ब्रोकरेज से शेयर को मिली-जुली राय दी है। चार ब्रोकरेज फर्म में से दो ब्रोकरेजेज एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म और सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.18 बजे के करीब 2.01 फीसदी या 24.00 रुपये गिर कर 1167.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Aurobindo Pharma


CITI On Aurobindo Pharma

सिटी ने अरबिंदो फार्मा पर कहा कि इसका डॉलर EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। बेस-लाइन EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। कंपनी को 100 करोड़ रुपये के वन ऑफ से फायदा हुआ है। हालांकि इसकी मैनेजमेंट कमेंट्री निराशा करने वाली रही। अमेरिकी कारोबार में ग्रोथ फ्लैट देखने को मिली। आगे 1-3 तिमाही में निगेटिव मार्जिन संभव है। इन्होंने FY26-27 के लिए इसका EPS अनुमान 8% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 1100 रुपये तय किया है।

GS On Aurobindo Pharma

गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसके लिए लक्ष्य 1275 रुपये तय किया है। इसके Q4 के नतीजे ठीकठाक देखने को मिले। इसमें आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। इसमें FY26 के हाई सिंगल डिजिट टॉपलाइन ग्रोथ संभव है। REVLIMID को छोड़ सभी मे हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।

LIC Share Price: इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉक 4% चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें शेयर में करें मुनाफावसूली या अभी करें होल्ड

HSBC On Aurobindo Pharma

एचएसबीसी ने इस पर राय देते हुए कहा कि दिग्गज फार्मा कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। ऊंचे ऑपरेटिंग लागत से इसका EBITDA अनुमान से कम देखने को मिला। इस स्टॉक पर उन्होंने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1415 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

CLSA On Aurobindo Pharma

सीएलएसए ने फार्मा कंपनी के इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 1400 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q4FY25 में सबसे ज्यादा रेवेन्यू और EBITDA नजर आया। FY26 में हाई सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। FY26-27 के मुनाफे और रेवेन्यू में कमी दिखने की संभावना है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।