LIC Share Price: चौथी तिमाही में LIC के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 9% तो APE में 3% का दबाव देखने को मिला। VNB मार्जिन पर भी नरमी दिखी। हालांकि ज्यादातर आंकड़े अनुमान से बेहतर देखने को मिले। न्यू बिजनेस प्रीमियम 77,282 करोड़ रुपये से घटकर 70,019 करोड़ रुपये रहा। कुल एपीई 19,425 करोड़ रुपये से घटकर 18,853 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की राय दी है। जबकि मैक्वायरी ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.24 बजे 3.81 परसेंट या 33.20 रुपये चढ़ कर 904.45 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
गोल्डमैन सैक्स ने एलआईसी पर राय देते हुए कहा कि इसका APE अनुमान से 4% कम रहा। VNB अनुमान के मुताबिक देखने को मिला। Q4 में VNB मार्जिन18.7% रही और अनुमान से 0.7% बेहतर देखने को मिली। इंडिविजुअल PAR, ग्रुप बिजनेस घटने से Q4 पर असर देखने को मिला। सालाना आधार पर इंडिविजुअल PAR, ग्रुप बिजनेस ग्रोथ 16% घटी। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन में 1.5% सुधार नजर आया। NON-PAR प्रोडक्ट पर मैनेजमेंट का फोकस जारी रहेगा। मैनेजमेंट के मुताबिक मध्यम अवधि में मार्जिन में सुधार नजर आया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 880 रुपये तय किया है।
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1050 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि APE में गिरावट जारी है। सालाना आधार पर VNB मार्जिन बढ़ी है। NON-PAR योगदान बढ़ने से VNB मार्जिन बढ़ी है। मैनेजमेंट को प्रीमियम ग्रोथ में जल्द रिकवरी की उम्मीद है। FY26/27 VNB मार्जिन अनुमान में 50 bps की कटौती देखने को मिली।
मैक्वायरी ने एलआईटी पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि VNB में गिरावट का रिस्क देखने को मिला। लेकिन वैल्युएशन से सपोर्ट मिला है। नॉन-PAR मिक्स में बढ़ोतरी और कॉस्ट रेश्यो में कमी से मार्जिन को सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1215 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )