Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Interglobe Aviation पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इंटरग्लोबल एविएशन में कल बड़ी ब्लॉक डील हुई। The Chinkerpoo Family Trust ने 1.98 करोड़ शेयर बेचे। राकेश गंगवाल ने 22.10 लाख शेयर बेचे। लिहाज आज इस एविएशन कंपनी के शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है
Tata Chemical पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनके मुताबिक केमिकल शेयरों में शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली। शेयर 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा
Top 20 Stocks Today- आज वायदा में कमिंस, ग्रेन्यूल्स, सेल समेत 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे। सेल का मुनाफा करीब 30% घट सकता है। कंपनी की आय में 5 परसेंट की बढ़ोतरी संभव है। ग्रैन्यूल्स इंडिया की आय और मुनाफे पर करीब 4 परसेंट का दबाव नजर आ सकता है। इसकी वजह से आज इन कंपनिनों और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Interglobe Aviation और Tata Chemical सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. ITC (RED)
ITC में आज 11,600 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। BAT ब्लॉक डील के जरिए 2.3% हिस्सा बेचेगा। BAT- ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको PLC है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 400 रुपये/शेयर तय किया गया है। मौजूदा भाव से 8% तक डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है
2. NMDC (RED)
Q4 में आय 8% और मुनाफा करीब 5% बढ़ा। EBITDA में 2.4% का दबाव देखने को मिला और मार्जिन भी गिर गई
3. INTERGLOBE AVIATION (RED)
इंटरग्लोबल एविएशन में कल बड़ी ब्लॉक डील हुई। The Chinkerpoo Family Trust ने 1.98 करोड़ शेयर बेचे। राकेश गंगवाल ने 22.10 लाख शेयर बेचे
4. PG ELECTROPLAST (GREEN)
PG Electroplast में कल बड़ी ब्लॉक डील हुई। Government Of Singapore ने 38.18 लाख शेयर खरीदे हैं। मोतीलाल ओसवाल AMC ने 15.89 लाख शेयर खरीदे हैं
5. TRIVENI ENGINEERING (GREEN)
Q4 में कंपनी की आय 24% और मुनाफा 14% बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ करीब 26% रही, मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिला
6. ZUARI INDUSTRIES (RED)
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे
7. L&T (GREEN) ON RADAR
ये स्टॉक आज ब्रोकरेज के रडार पर है इसमें तेजी दिख सकती है
8. DR REDDYS (GREEN)
ये स्टॉक आज ब्रोकरेज के रडार पर है इसमें तेजी दिख सकती है
9. INFOSYS (GREEN)
ये स्टॉक आज ब्रोकरेज के रडार पर है इसमें तेजी दिख सकती है
10. INFO EDGE (GREEN)
ये स्टॉक आज ब्रोकरेज के रडार पर है इसमें तेजी दिख सकती है
100DEMA के ऊपर फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
2. TATA CHEMICAL (GREEN)
केमिकल शेयरों में शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली। शेयर 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा
3. GRANULES (GREEN)
चुनिंदा फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। शेयर सभी एवरेजेज के ऊपर निकला
4. CHOLA INVESTMENT (GREEN)
NBFC में सबसे मजबूत प्लेयर है। शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
5. MARICO (GREEN)
50DEMA में शेयर में रिवर्सल देखने को मिला। इसमें मोमेंटम बरकरार रह सकता है
6. SUPREME INDUSTRIES (GREEN)
शॉर्ट-कवरिंग जारी रहने की उम्मीद, 200DEMA के ऊपर शेयर
7. RAMCO CEMENTS (RED)
सीमेंट शेयरों में गिरावट संभव है। शेयर में नए शॉर्ट बने है
8. AARTI INDUSTRIES (GREEN)
शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ
9. BHARAT FORGE (GREEN)
200DEMA के ऊपर शेयर बंद हुआ। 1260 के ऊपर फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला
10. ESCORTS KUBOTA (GREEN)
शेयर में कंसोलिडेशन देखने को मिला। शेयर 10DEMA को होल्ड कर रहा है
अपडेट जारी-----
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)