Avenue Supermarts Share Price: कंपनी का Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 8.68% से घटकर 7.94% रही। Q1 में 9 नए स्टोर्स खोले। इससे कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 424 हो गई। कंपनी का SSSG सालाना आधार पर 9.1% से घटकर 7.1% रहा। Q1 में डिस्क्रशनरी खर्च में दबाव रहा। कर्मचारी खर्च 30.6% बढ़कर 302 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर दो ब्रोकरेजेज ने होल्ड रेटिंग दी है जबकि एक ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.24 बजे 2.02 परसेंट या 82.20 रुपये गिर कर 3982.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
मॉर्गन स्टैनली ने एवन्यू सुपरमार्ट पर राय देते हुए कहा कि Q1 में रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से कम देखने को मिले। कंपिटीशन का बिजनेस पर असर पड़ा है। इस पर ब्रोकरेज ने अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3350 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने एवन्यू सुपरमार्ट पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 3600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1FY26 EBITDA और मार्जिन उम्मीद से कमजोर देखने को मिले। लगातार 5 तिमाही से EBITDA मार्जिन में गिरावट देखने को मिली।
JPMORGAN ON AVENUE SUPERMART
जेपी मॉर्गन ने डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर्स की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट पर होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ज्यादा निवेश के चलते मार्जिन में कमजोरी देखने को मिली है। मार्जिन पर छोटी अवधि में दबाव दिखने की संभावना है।
NUVAMA ON AVENUE SUPERMART
नुआमा ने एवन्यू सुपरमार्ट पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4086 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ग्रॉस मार्जिन में 27 bps की गिरावट देखने को मिली। FY26/FY27 के मुनाफे का अनुमान 6%/8% घटाया है
MOFSL ON AVENUE SUPERMART
मोतीलाल ओसवाल ने एवन्यु सुपरमार्ट पर कहा कि नए स्टोर खोलने की रफ्तार ग्रोथ के लिए अहम ट्रिगर है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 4500 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )