Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Avenue Supermarts पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
Safari Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि VIP इंडस्ट्री के प्रोमोटर ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है

Top 20 Stocks Today - डिस्क्रिशनरी खर्च में नरमी का Avenue Supermarts के Q1 नतीजों पर असर दिखाई दिया। करीब 770 करोड़ के साथ प्रॉफिट फ्लैट रहा। मार्जिन पर दबाव दिखा। हालांकि आय में रही 16 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसकी वजह से आज इसमें और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Elxsi और Avenue Supermarts सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) CASTROL INDIA (GREEN)

महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से 4,131 करोड़ रुपये का मामला जीता


2) NCC (GREEN)

MMRDA से 2269 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

3) AVENUE SUPERMARTS (RED)

सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 8.68% से घटकर 7.94% रही

4) SULA VINEYARDS (RED)

खुद के ब्रांड की बिक्री सालाना आधार पर करीब 11% गिरी

5) HUBTOWN (GREEN)

आर्बिट्रेशन सेटलमेंट हुआ लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है

6) ASHIANA HOUSING (GREEN)

Q1 में एरिया बुकिंग 35% बढ़कर 5.95 लाख स्क्वायर फीट रही। Q1 में एरिया की बिक्री 83% बढ़कर 431 करोड़ रुपये हुई

7) BEML (GREEN)

स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड 21 जुलाई को बैठक करेगा

8) ARISINFRA SOLUTIONS (GREEN)

कंपनी के तिमाही और सालाना आधार पर रिजल्ट अच्छे रहे

9) APEEJAY SURRENDRA PARK HOTELS (GREEN)

कैट्सन्स होटल और डेवलपर के साथ करार किया। वेद प्रकाश कटारिया के साथ करार किया

10) INDEGENE (GREEN)

कंपनी ने नये लॉन्च की घोषणा की है

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर लगाए दांव

आशीष चतुर्वेदी की टीम

1) VIP INDUSTRIES (RED)

प्रोमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाई है

2) SAFARI INDUSTRIES (GREEN)

VIP इंडस्ट्री के प्रोमोटर ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई

3) CIPLA (GREEN)

भारत के वेट मैनेजमेंट सेगमेंट में एंट्री की योजना है। बढ़ते मोटापे और लाइफस्टाइल थेरेपी की डिमांड बढ रही है। MD और CEO उमंग वोहरा ने ऐलान किया

4) RITES (GREEN)

कंपनी को 46.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

5) NTPC GREEN (GREEN)

डेली चार्ट पर प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिला

6) VPRPL (GREEN)

जयपुर विकास प्राधिकरण से 77.9 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

7) ADANI GREEN (GREEN)

प्रमोटर संस्था को 1.08 करोड़ शेयर का आवंटन किया गया

8) KOLTE PATIL (GREEN)

सालाना आधार पर कंपनी का कलेक्शन 10 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 550 करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 21 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

9) CEIGALL INDIA (GREEN)

शुक्रवार को 5 परसेंट चढ़कर बंद हुआ

10) HEG (GREEN)

इसका चार्ट स्ट्रक्चर अच्छा लग रहा है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।