Axis Bank Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा, कमजोर नतीजो असर,  फिर भी ब्रोकरेजेज का बुलिश नजरिया बरकरार

Axis Bank Share Price: एक्सिस बैंक पर आईआईएफएल ने कहा कि बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा IIFL के अनुमान से 4% कम रहा। लेकिन FY27E P/B के 1.4x शेयर में ट्रेडिंग, वैल्युएशन सस्ता हुआ है। दूसरे बैंकों के मुकाबले ये शेयर 40% डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर 1280 रुपये टारगेट तय किया है

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
Axis Bank Share Price: एक्सिस बैंक पर इनवेस्टेक ने खरीदारी का नजरिया बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट घटाकर 1350 रुपये दिया है

Axis Bank Share Price: पहली तिमाही में एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे नजर आये। बैंक का मुनाफा 3% बढ़ने के अनुमान के मुकाबले 4 परसेंट घट गया। ब्याज से कमाई भी उम्मीद से कम बढ़ी। इसके प्रोविजंस दोगुने से ज्यादा बढ़े। मैनेजमेंट ने कहा-ASSET QUALITY मापने के तरीकों में सख्ती का असर दिखाई दिया। एक्सिस बैंक का GDR करीब 5% टूट गया। सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 6,035 करोड़ रुपये से घटकर 5,806 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 13,448 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रही। कमजोर नतीजों के बाद भी इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज बुलिश नजर आ रहे हैं। इनवेस्टेक और आईआईएफएल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.21 बजे 4.62 परसेंट या 53.55 रुपये गिर कर 1106.30 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON AXIS BANK


IIFL ON AXIS BANK

आईआईएफएल ने एक्सिस बैंक पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा IIFL के अनुमान से 4% कम रहा। बैंक द्वारा FY26-28 के दौरान 11% EPS CAGR पेश करने का अनुमान लगाया गया था। FY27E P/B के 1.4x शेयर में ट्रेडिंग, वैल्युएशन सस्ता हुआ है। दूसरे बैंकों के मुकाबले ये शेयर 40% डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के पहले के टारगेट 1370 रुपये से घटाकर 1280 रुपये तय किया है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

INVESTEC ON AXIS BANK

इनवेस्टेक ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक में अपना खरीदारी का नजरिया बरकरार रखा है। लेकिन इन्होंने इस पर अपना टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले दिये गये टारगेट 1430 रुपये से घटाकर 1350 रुपये का नया टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि NPL में सख्ती से क्रेडिट कास्ट ज्यादा नजर आई है। एसेट क्वालिटी मापने के तरीकों में सख्ती से स्लिपेजेज ज्यादा दिखाई दिया। FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू के 1.4x वैल्युएशन सस्ता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 18, 2025 9:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।