Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Wipro पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3,570 करोड़ रुपये से घटकर 3,330 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 22,445 करोड़ रुपये से घटकर 22,080 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 5 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया और इसकी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की है
Royal Orchid Hotels पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today - तीन दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी। ब्रेंट का भाव फिर से 70 डॉलर के करीब पहुंचा। ईराक पर ड्रोन हमले और अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से इसमें करीब 2% की तेजी नजर आई। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Wipro और Royal Orchid Hotels सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) WIPRO (GREEN)
सालाना आधार पर Q1में कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,570 करोड़ रुपये से घटकर 3,330 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 22,445 करोड़ रुपये से घटकर 22,080 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 22,080 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 3,813 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 17.3% रही। कंपनी ने 5 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया और इसकी रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की है
2) INFOSYS (GREEN)
23 जुलाई को आने वाले Q1 नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) AXIS BANK (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 6,035 करोड़ रुपये से घटकर 5,806 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 13,448 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रही
4) LTIMINDTREE (GREEN)
तिमाही आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,254 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 9,772 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,841 करोड़ रुपये रही
5) SAMVARDHANA MOTHERSON INTERNATIONAL (GREEN)
बोनस जारी करने की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
6) MOTHERSON SUMI WIRING (GREEN)
बोनस जारी करने की एक्स डेट आज लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
7) UNITED SPIRITS (GREEN)
अगले हफ्ते भारत-UK के बीच FTA पर दस्तखत की उम्मीद है
8) TATA MOTORS (GREEN)
अगले हफ्ते भारत-UK के बीच FTA पर दस्तखत की उम्मीद है
9) LUPIN (RED)
USFDA को पीथमपुर यूनिट-2 में 4 आपत्तियां मिलीं। USFDA ने पीथमपुर यूनिट-2 को फॉर्म 483 जारी किया
10) NUVOCO VISTAS (GREEN)
Q1 में आय 2636 करोड़ रुपये से बढ़कर 2873 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये रहा
गुजरात के जामनगर में नई रिफाइनरी लगाने की कंपनी की योजना है। 2-2.40 LBPD क्षमता वाली रिफाइनरी लगाने की योजना है
2) INDIAN HOTELS (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 248 करोड़ रुपये से बढ़कर 296 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 1,550 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,041 करोड़ रुपये रही
3) ROYAL ORCHID HOTELS (GREEN)
शेयर 3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा लिहाजा शेयर में तेजी जारी रहने की उम्मीद है
4) L&T (GREEN)
HAL को LCA तेजस MK1A के लिए पहली विंग असेंबली सौंपी
5) SHOPPERS STOP (GREEN)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड घाटा 22.72 करोड़ रुपये से घटकर 15.74 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 1,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,161 करोड़ रुपये रही
6) SUNTECK (GREEN)
Q1 में प्री-सेल्स 31% बढ़कर 657 करोड़ रुपये हो गया
7) TATVA CHINTAN (GREEN)
शेयर होल्डिंग अपडेट के मुताबिक पहली तिमाही में मुकुल महावील अग्रवाल के पास 1.28% हिस्सेदारी नजर आई है
8) 360 ONE WAM (GREEN)
जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 1270 रुपये से बढ़ाकर 1390 रुपये/शेयर तय किया है
9) POLYCAB (GREEN)
Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 396 करोड़ रुपये से बढ़कर 592 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 4,698 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,906 करोड़ रुपये रही
10) KEI INDUSTRIES (GREEN)
Polycab के अच्छे नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)