Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में एक्सिस बैंक (Axis Bank)और लुपिन (Lupin) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 375.24 प्वाइंट्स यानी 0.45% की फिसलन के साथ 82,259.24 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 100.60 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,111.45 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी का संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार 17 जुलाई की बात करें तो निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 375.24 प्वाइंट्स यानी 0.45% की फिसलन के साथ 82,259.24 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 100.60 प्वाइंट्स यानी 0.40% की गिरावट के साथ 25,111.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के कल आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बंधन बैंक, आरती ड्रग्स, अतुल, हिंदुस्तान जिंक, इंडियामार्ट इंटरमेश, इंडियन ओवरसीज बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, मास्टेक, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, और इंडोसोलर आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
19 जुलाई को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आरबीएल बैंक, यस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैन फिन होम्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ईपैक ड्यूरेबल, इंडिया सीमेंट्स, जेके सीमेंट, पंजाब एंड सिंध बैंक, रोसारी बायोटेक, रिलायंस पावर और शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स शनिवार 19 जुलाई को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Wipro Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर विप्रो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.9% बढ़कर ₹3,336.5 करोड़, रेवेन्यू 0.8% उछलकर ₹22,134.6 करोड़, आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 0.8% बढ़कर ₹22,080 करोड़, आईटी सर्विसेज ईबीआईटी 5.8% बढ़कर ₹3,813.4 करोड़, आईटी सर्विसेज ईबीआईटी मार्जिन 16.47% से सुधरकर 17.27% और डॉलर के टर्म में आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 1.5% बढ़कर $2,58.74 करोड़ पर पहुंच गया।
Axis Bank Q1 (Standalone YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एक्सिस बैंक का स्टैंडलोन प्रॉफिट 3.8% गिरकर ₹5,806.1 करोड़ पर आ गया लेकिन ब्याज से नेट कमाई (NII) 0.8% बढ़कर ₹13,559.8 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 93.6% बढ़कर ₹3,947.7 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर जून तिमाही में बैंक का ग्रास एनपीए 1.28% से बढ़कर 1.57% और नेट एनपीए 0.33% से बढ़कर 0.45% पर पहुंच गया।
Jio Financial Services Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.8% बढ़कर ₹324.7 करोड़ और रेवेन्यू 46.6% उछलकर ₹612.5 करोड़ पर पहुंच गया।
LTIMindtree Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एलटीआईमाइंडट्री का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.6% बढ़कर ₹1,254 करोड़, रेवेन्यू 7.6% उछलकर ₹9,840.6 करोड़, ईबीआईटी 2.6% बढ़कर ₹1,406.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ईबीआईटी मार्जिन 15% से गिरकर 14.3% पर आ गया। इस दौरान अदर इनकम 72.7% उछलकर ₹392.1 करोड़ पर पहुंच गया।
CEAT Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सीट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27% गिरकर ₹112.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 10.5% उछलकर ₹3,529.4 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने अरनब बनर्जी को फिर से एमडी और सीईओ नियुक्त किया है और बोर्ड ने चेन्नई प्लांट के लिए ₹450 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर को मंजूरी दी है।
360 ONE WAM Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर 360 ONE WAM का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 16.8% बढ़कर ₹284.7 करोड़ और रेवेन्यू 7.3% उछलकर ₹911.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Clean Science and Technology Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.3% बढ़कर ₹70 करोड़ और रेवेन्यू 8.4% उछलकर ₹242.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Tata Communications Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा कम्युनिकेशंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 42.9% गिरकर ₹190.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 6.6% उछलकर ₹5,960 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बोर्ड ने एनसीडी के जरिए ₹1000 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है।
Nuvoco Vistas Corporation Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर नुवोको विस्तास का कंसालिडेटेड प्रॉफिट ₹2.84 करोड़ से गिरकर ₹133.2 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9% उछलकर ₹2,872.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Sunteck Realty Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सनटेक रियल्टी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 46.7% बढ़कर ₹33.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 40.5% फिसलकर ₹188.3 करोड़ पर आ गया।
Shoppers Stop Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर शॉपर्स स्टॉप का कंसालिडेटेड लॉस ₹22.72 से बढ़कर ₹15.74 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू 8.6% उछलकर ₹1,161.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Indian Hotels Company Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन होटल्स कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 19.3% बढ़कर ₹296.4 करोड़ और रेवेन्यू 31.7% उछलकर ₹2,041.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Route Mobile Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर रूट मोबाइल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.6% गिरकर ₹58.8 करोड़ और रेवेन्यू 4.8% फिसलकर ₹1,050.8 करोड़ पर आ गया। साथ ही कंपनी के सीईओ गौतम बदालिया ने 17 जुलाई से सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है और बोर्ड ने 18 जुलाई से राजदीपकुमार गुप्ता को सीएमडी बनाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने सैमी ममदानी को एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-ग्रुप हेड-ग्लोबल ऑपरेशंस से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाने की भी मंजूरी दी है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर
Lupin
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 7-17 जुलाई के दौरान लुपिन के पीतमपुर यूनिट-3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की जांच की। इस जांच में तीन ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया। इसके अलावा अमेरिकी एफडीए ने 8-17 जुलाई के बीच पीतमपुर यूनिट-2 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की भी जांच की और चार ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया।
Bajaj Auto
बजाज ऑटो की सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से ₹5,000 करोड़ तक की एनसीडी, ₹3,000 करोड़ तक के कॉमर्शियल पेपर और ₹750 करोड़ तक के सबऑर्डिनेटेड डेट (टियर-2) जारी करने की मंजूरी मिल गई है।
Tracxn Technologies
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के बायबैक का प्राइस प्रति शेयर ₹70 से बढ़ाकर ₹75 कर दिया। हालांकि कंपनी ने बायबैक शेयरों की अधिकतम संख्या 11.43 लाख शेयरों से घटाकर 10.67 लाख शेयर कर दी है, जो कुल इक्विटी शेयरों की संख्या के 0.99% के बराबर है।
IndoStar Capital Finance
इंडोस्टार ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी निवास हाउसिंग फाइनेंस को ₹1,705.95 करोड़ में वैश्विक प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर BPEA EQT मिड-मार्केट ग्रोथ पार्टनरशिप (EQT) की सहयोगी कंपनी विटकोपींड को बेचने का काम पूरा कर लिया है। बिक्री से मिले इन पैसों का इंडोस्टार वेईकल फाइनेंस और छोटे कारोबारी लोन में वैल्यू क्रिएशन और ग्रोथ को बढ़ाने में इस्तेमाल होगा।
Veranda Learning Solutions
वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस ने 17 जुलाई को ₹236.92 के फ्लोर प्राइस पर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया।
बल्क डील्स
Capital Small Finance Bank
प्रशांत जैन और उनकी पत्नी सीमा जैन के स्वामित्व वाली टिकरी पार्टनर्स एलएलपी ने प्रति शेयर ₹280 की दर से कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के 10 लाख शेयर (2.21% हिस्सेदारी) खरीदे।
वहीं संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, ब्राइट आउटडोर मीडिया और आईएफजीएल रेफ्रेक्टरीज के बोनस की एक्स-डेट है। इसके अलावा वेलर एस्टेट के स्पिन-ऑफ तो इंडो-थाई सिक्योरिटीज के स्प्लिट और ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के बायबैक की भी एक्स-डेट है। साथ ही वैलिएंट लैबोरेटरीज और जोडिएक वेंचर्स के राइट्स की भी आज एक्स-डेट है।
F&O Ban
एंजेल वन, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।