Credit Cards

BAJAJ AUTO ने लॉन्च की दो बाइक, जानें ब्रोकरेज फर्मों का स्टॉक पर क्या है नजरिया

BAJAJ AUTO पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 4,659 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनके मुताबिक Triumph का लॉन्च कंपनी के लिए पॉजिटिव रहेगा। FY24/25 में 60,000 से 1.2 लाख यूनिट की बिक्री हो सकती है। हालांकि एक्सपोर्ट मार्केट में लगातार दबाव जारी है

अपडेटेड Jul 06, 2023 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
Bajaj Auto पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 5100 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bajaj Auto और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph ने मिलकर दो बाइक- Triumph Speed 400 और Scrambler 400X को बाजार में उतारा है। दोनों कंपनियों ने बुधवार को दिये बयान में कहा कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है। दोनों कंपनियों ने 2017 में ग्लोबल पार्टनरशिप की थी। बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी ने बताया कि स्पीड 400 जुलाई मध्य से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। जबकि स्क्रैंब्लर 400 एक्स इस साल अक्टूबर तक बाजार में आएगी। कंपनी द्वारा नई बाइक लॉन्च किये जाने से स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस भी एक्शन में नजर आ रहे हैं।

    BROKERAGES ON BAJAJ AUTO

    CLSA ON BAJAJ AUTO

    सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,659 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Triumph का लॉन्च कंपनी के लिए पॉजिटिव रहेगा। FY24/25 में 60,000 से 1.2 लाख यूनिट की बिक्री संभव है। प्रीमियम सेगमेंट में कंपीटिशन बढ़ने से सतर्क नजरिया अपनाया है। एंट्री लेवल सेगमेंट सुस्त रिकवरी को लेकर सतर्क है। एक्सपोर्ट मार्केट में लगातार दबाव जारी है।


    MS ON BAJAJ AUTO

    मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5063 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बुल केस में, ट्राइंफ लॉन्च से 466 रुपये/शेयर ऐड होने की उम्मीद है। 2-व्हीलर सेगमेंट में स्टॉक पसंदीदा बना हुआ है।

    GS On Bajaj Auto

    गोल्डमैन सैक्स की शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 4,500 रुपये/शेयर तय किया है। घरेलू 2W मार्केट शेयर की प्रगति पर अधिक स्पष्टता पर नजर रखनी चाहिए जो कि रेंजबाउंड नजर आ रहा है। निर्यात बाजारों विशेषकर नाइजीरिया और मिस्र में सुधार की गति पर नजर रहेगी। 2W और 3W दोनों सेगमेंट में नए EV और ICE उत्पाद लॉन्च कंपनी के लिए अच्छा संकेत है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Jefferies On Bajaj Auto

    जेफरीज ने बजाज ऑटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5100 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने आकर्षक कीमत पर ट्रायम्फ लॉन्च किया है। वित्त वर्ष 2023-25 ​​के दौरान कंपनी का वॉल्यूम और ईपीएस क्रमशः 15% और 23% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। स्टॉक 4% डिविडेंड यील्ड भी प्रदान कर रहा है

    Citi On Bajaj Auto

    सिटी ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Triumph Specifications आकर्षक है और इसकी कीमत एग्रेसिव है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।