Bajaj Auto और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड Triumph ने मिलकर दो बाइक- Triumph Speed 400 और Scrambler 400X को बाजार में उतारा है। दोनों कंपनियों ने बुधवार को दिये बयान में कहा कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है। दोनों कंपनियों ने 2017 में ग्लोबल पार्टनरशिप की थी। बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी ने बताया कि स्पीड 400 जुलाई मध्य से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। जबकि स्क्रैंब्लर 400 एक्स इस साल अक्टूबर तक बाजार में आएगी। कंपनी द्वारा नई बाइक लॉन्च किये जाने से स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस भी एक्शन में नजर आ रहे हैं।