Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

PIRAMAL ENTERPRISES पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सूत्रों के अनुसार आज कंपनी के 60 लाख शेयरों में ब्लॉकडील हो सकती है। FII इन्वेस्टर कंपनी में अपना हिस्सा बेच सकता है। CMP से 2% तक डिस्काउंट पर डील संभव है। Axis Capital डील के लिए ब्रोकर नियुक्त हुआ है

अपडेटेड Jul 06, 2023 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
TATA POWER पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को 744 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

पीरामल एंटरप्राइजेज में आज 60 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हो सकती है। इस स्टॉक में FII निवेशक हिस्सा बेच सकता है। ये डील 2% तक के डिस्काउंट पर संभव है। CNBC-आवाज़ को EXCLUSIVE सूत्रों के हवाले से ये खबर मिली है। लिहाजा आज कंपनी शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PIRAMAL ENTERPRISES और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. TATA POWER (GREEN)

कंपनी को स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट के लिए 1744 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से ऑर्डर मिला


2. DCB BANK (GREEN)

RBI ने TATA AMC को DCB BANK में हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दी। TATA AMC को DCB BANK में 7.50% तक हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दी

3. BSE (GREEN)

आज शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर कंपनी बोर्ड की बैठक होगी

4. PRESTIGE ESTATES (GREEN)

कंपनी ने W.S. इंडस्ट्रीज के साथ JV करार किया। चेन्नई में 6.53 एकड़ में IT इनेबल्ड सर्विस पार्क बनाने के लिए करार किया

5. CUMMINS (GREEN)

कंपनी ने जेनसेट एप्लिकेशन के लिए कई इंजन लॉन्च किए

6. ASIAN PAINTS (GREEN)

कंपनी ने व्हाइट सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए UAE यूनिट का गठन किया

7. ZEN TECHNOLOGIES (GREEN)

कल शेयर बाजार में IdeaForge की लिस्टिंग होगी। IdeaForge की लिस्टिंग से शेयर में तेजी संभव है

8. NATIONAL PEROXIDE (GREEN)

शेयर में मोमेंटम दिखने की संभावना है

9. FORCE MOTORS (RED)

कंपनी की जून बिक्री की आंकड़े कमजोर रहे हैं

10. SOLARA ACTIVE PHARMA (GREEN)

आज कंपनी के बोर्ड मीटिंग के नतीजे आयेंगे

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

यतिन मोता की टीम

1. PIRAMAL ENTERPRISES (GREEN)

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के 60 लाख शेयरों में आज ब्लॉकडील संभव है। कंपनी में FII इन्वेस्टर अपना हिस्सा बेच सकता है। CMP से 2% तक डिस्काउंट पर डील संभव है। डील के लिए Axis Capital ब्रोकर नियुक्त हुआ है

2. JSW STEEL (GREEN)

13 जुलाई से कंपनी सेंसेक्स में HDFC की जगह लेगी

3. MARICO (RED)

Q1 में घरेलू वॉल्यूम सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है। Q1 कंसो आय सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है

4. INDIA CEMENT (RED)

LIC ने इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी 5.87% से घटाकर 3.83% की

5. KEC INTERNATIONAL (GREEN)

कंपनी को कई तरह के कारोबार के लिए 1,042 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

6. BOMBAY DYEING (GREEN)

कंपनी 5000 करोड़ रुपये में सेंट्रल मुंबई लैंड पार्सल बेच सकती है।

7. MACROTECH (GREEN)

कंपनी ने हैवमोर रियल्टी के साथ करार किया। मुंबई में एक प्रोजेक्ट के फ्री-सेल कंपोनेंट के लिए करार किया

8. THYROCARE (GREEN)

फार्मइजी का 2400 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के जरिए डेट घटाने का प्लान है। फार्मइजी थायरोकेयर की पेरेंट कंपनी है

9. GS On Bajaj Auto (RED)

GS की शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 4,500 रुपये/शेयर दिया है

10. MS On Maruti (GREEN)

मॉर्गन स्टेनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग है। इन्होंने इसका लक्ष्य 11,164 रुपये/शेयर दिया है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।