Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: निफ्टी पिछले दो दिनों में साइडवेज़ मूवमेंट में रहा है। ये ऊपरी स्तर पर मांग की कमी का संकेत देता है। हालांकि, निफ्टी की ओवर ऑल ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। क्योंकि इंडेक्स अहम मूविंग औसत से ऊपर बना हुआ है। ये आक्रामक शॉर्ट पोजीशन की अनुपस्थिति का संकेत देता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19450-19500 रजिस्टेंस है। उम्मीद है कि जब तक निफ्टी 19200 से 19500 के दायरे में बना रहेगा
Trade setup:05 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1603.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 439.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Trade setup:5 जुलाई को बाजार दिनभर एक सीमित दायरे में घूमने को बाद सपाट बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी ने लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रखी, लेकिन बीएसई सेंसेक्स की लगातार छह दिनो की बढ़त थम गई। ऑटो, एफएमसीजी और चुनिंदा आईटी शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया, जबकि बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में कुछ मुनाफावसूली हुई। बीएसई सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 65446 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 10 अंक बढ़कर 19399 पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर इनसाइड बार जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पिछले दो दिनों में साइडवेज़ मूवमेंट में रहा है। ये ऊपरी स्तर पर मांग की कमी का संकेत देता है। हालांकि, निफ्टी की ओवर ऑल ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। क्योंकि इंडेक्स अहम मूविंग औसत से ऊपर बना हुआ है। ये आक्रामक शॉर्ट पोजीशन की अनुपस्थिति का संकेत देता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19450-19500 रजिस्टेंस है। उम्मीद है कि जब तक निफ्टी 19200 से 19500 के दायरे में बना रहेगा, इसमें साइडवेड कारोबार होता दिखेगा। इसका अर्थ है कि जब तक किसी भी तरफ कोई ब्रेकआउट नहीं होता। तब तक बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखेगा।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19355 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19336 और 19305 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19418 फिर 19437 और 19469 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 45083 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 45001 और 44869 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45347 फिर 45428 और 45560 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 19500 की स्ट्राइक पर 1.31 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 32.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
19300 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Bosch, Bharti Airtel, Torrent Pharma, HDFC और UltraTech Cement के नाम शामिल हैं।
79 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 79 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Colgate Palmolive, Exide Industries, BHEL, LIC Housing Finance और Bosch के नाम शामिल हैं।
22 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें HDFC, Can Fin Homes, Reliance Industries, Bajaj Finance और Persistent Systems के नाम शामिल हैं।
31 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Dixon Technologies, Atul, LTIMindtree, Bandhan Bank और SRF के नाम शामिल हैं।
55 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 55 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें MCX India, IDFC First Bank, Indraprastha Gas और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
05 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1603.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 439.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
06 जुलाई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नही है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।