आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने सबसे बड़े शेयर बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स से 18000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने वाली है। इस बायबैक के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स का अप्रूवल जरूरी है। शेयरहोल्डर्स पोस्टल बैलेट के जरिए रिमोट ई-वोटिंग 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 4 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे तक कर सकेंगे। इंफोसिस ने शेयर बाजारों को बताया है कि पोस्टल बैलेट उन शेयरहोल्डर्स को भेजे जा रहे हैं, जिनके नाम कट ऑफ डेट 22 सितंबर 2025 तक शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी के रिकॉर्ड्स में थे और जिनके ईमेल कंपनी या डिपॉजिटरीज के पास रजिस्टर थे।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के लिए कंपनी, NSDL की सर्विसेज ले रही है। इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी है। इसके बोर्ड ने 11 सितंबर 2025 को अपने सबसे बड़े शेयर बायबैक प्रोग्राम को मंजूरी दी थी।
Infosys कह चुकी है कि बायबैक योजना के तहत वह 1800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयर वापस खरीदेगी। इंफोसिस अपने शेयरहोल्डर्स से 10 करोड़ फुली पेड अप इक्विटी शेयरों का बायबैक करेगी, जो कंपनी की कुल पेड अप इक्विटी कैपिटल का 2.41 प्रतिशत है। कंपनी के इस कदम से शेयरहोल्डर्स को वैल्यू लौटाने और निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने में मदद मिलने की संभावना है।
शेयर बायबैक प्रोग्राम में कंपनी ओपन मार्केट से अपने शेयर वापस खरीदती है। ऐसा करने से बाजार में शेयरों की संख्या घट जाती है, जिससे बचे हुए शेयरों की वैल्यू बढ़ सकती है और कंपनी की प्रति शेयर आय में सुधार होता है।
इससे पहले इंफोसिस ने कब किया था शेयर बायबैक
इंफोसिस ने इसके पहले साल 2017, 2019, 2021 और 2022 में भी शेयरों का बायबैक किया था। साल 2022 में कंपनी ने लगभग 9,300 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे थे, जबकि 2021 में बायबैक का साइज करीब 9200 करोड़ रुपये था। इंफोसिस का मार्केट कैप वर्तमान में 6 लाख करोड़ रुपये है। शुक्रवार, 26 सितंबर को शेयर की कीमत BSE पर 1448.60 रुपये पर बंद हुई।
इंफोसिस का शेयर एक साल में 23 प्रतिशत और 6 महीनों में 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.61 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,006.80 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,307.10 रुपये है। जेफरीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं टारगेट प्राइस 1860 रुपये से घटाकर 1750 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।