Credit Cards

बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक्स को खरीदें या बेचें

BAJAJ FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 8000 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनके मुताबिक कंपनी की तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 7.2% रही। जबकि सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 25.3% रही। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को लोन ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है

अपडेटेड Apr 05, 2023 पर 10:14 AM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1420 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजाज फाइनेंस ने अपने Q4 अपडेट जारी किये है। कंपनी की सालाना आधार पर Q4 में कस्टमर फ्रैंचाइजी 5.76 करोड़ से बढ़कर 6.91 करोड़ हो गई। सालाना आधार पर नए लोन 63 लाख से बढ़कर 76 लाख हुए। बैंक की डिपॉजिट बुक 30,800 करोड़ रुपये से 45% बढ़कर 44,650 करोड़ रुपये रही। वहीं इंडसइंड बैंक के Q4 अपडेट के मुताबिक कुल लोन 21% बढ़कर 2,39,052 करोड़ रुपये रही। वहीं कुल डिपॉजिट 15% बढ़कर 2,93,681 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का CASA रेश्यो 40.1% से बढ़कर 42.8% हो गया। M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के मुताबिक Q4 में डिसबर्समेंट 50% बढ़कर 13,750 करोड़ रुपये रहा। जबकि बिजनेस एसेट्स 27% बढ़कर 82,300 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कलेक्शन एफिशिएंसी 100% से घटकर 99% रही। इन तीनों के कंपनियों के Q4 अपडेट के बाद जानते हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर क्या रेटिंग दी है-

    BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE

    CITI ON BAJAJ FINANCE

    सिटी ने बजाज फाइनेंस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 6,400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में NIMs में मामूली कमी आ सकी है।


    MS On BAJAJ FINANCE

    मॉर्गन स्टैनली ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 7.2% रही जबकि सालाना आधार पर 25.3% रही जो कि अनुमान से बेहतर है।

    सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    BROKERAGES ON INDUSIND BANK

    MS ON INDUSIND BANK

    मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1525 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पिछली तिमाही की तुलना में लोन ग्रोथ 5 प्रतिशत से बढ़कर 6 प्रतिशत रही। वहीं सालाना आधार पर लोन ग्रोथ पिछली तिमाही के 19 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई।

    Citi On IndusInd Bank

    सिटी ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1420 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की Advances Growth ने सकारात्मक रूप से चकित किया है। बैंक की NII Growth सालाना आधार पर 18% रहने का अनुमान है। जबकि Profit Growth भी सालाना आधार पर 18% रहने का अनुमान है।

    MS ON M&M FINANCE

    मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 310 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का ग्रॉस लोन तिमाही आधार पर 6.5% बढ़ा है जबकि सालाना आधार पर 27% बढ़ा है। इन्होंने इसका FY23 EPS अनुमान 2% बढ़ाया है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।